Advertisement

VIDEO: सेरेना ने टॉपलेस होकर गाना गाया, कैंसर है वजह

इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो में सेरेना ने अपने स्तनों को हाथ से ढका हुआ है और वह ब्रेस्ट कैंसर नेटवर्क ऑस्ट्रेलिया के समर्थन में ऑस्ट्रेलिया के बैंड द डिविनिल्स का 1991 का गाना गा रही हैं.

सेरेना विलियम्स सेरेना विलियम्स
तरुण वर्मा
  • सिडनी,
  • 30 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

टेनिस सुपरस्टार सेरेना विलियम्स रविवार को उस समय इंटरनेट पर छा गईं जब उन्होंने स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए टापलेस वीडियो डाला जिसमें वह ‘आई टच माइसेल्फ’ गाना गा रही हैं.

इंस्टाग्राम पर डाले गए इस वीडियो में सेरेना ने अपने स्तनों को हाथ से ढका हुआ है और वह ब्रेस्ट कैंसर नेटवर्क ऑस्ट्रेलिया के समर्थन में ऑस्ट्रेलिया के बैंड द डिविनिल्स का 1991 का गाना गा रही हैं.

Advertisement

सेरेना ने पोस्ट में लिखा, ‘इस बार स्तन कैंसर जागरूकता माह पर मैंने द डिविनिल्स के वैश्विक हिट ‘आई टच माइसेल्फ’ को रिकॉर्ड किया जिससे कि महिलाओं को याद दिलाऊं कि वे नियमित रूप से स्वयं का निरीक्षण करें.’

उन्होंने कहा, ‘हां, ऐसा करते हुए मैं असहज हो गई, लेकिन मैं ऐसा करना चाहती थी क्योंकि यह पूरी दुनिया की औरतों के लिए एक मुद्दा है. जल्दी पता चलना महत्वपूर्ण है- इससे काफी सारी जानें बचाई जा सकती हैं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement