Advertisement

आफरीदी ने बर्थडे पर बताई अपनी उम्र-‌ फैंस हुए कन्फ्यूज, जमकर किया ट्रोल

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी अपनी उम्र को लेकर विवादों में रहते हैं. 1 मार्च को वह अपना जन्मदिन मनाते हैं, जिसके चलते एक बार फिर उनकी उम्र को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ी हुई है.

 Shahid Afridi (Getty) Shahid Afridi (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST
  • शाहिद आफरीदी 1 मार्च को अपना जन्मदिन मनाते हैं
  • उनकी सही उम्र को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ी हुई है 

पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी अपनी उम्र को लेकर विवादों में रहते हैं. 1 मार्च को वह अपना जन्मदिन मनाते हैं, जिसके चलते एक बार फिर उनकी उम्र को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ी हुई है. 

सोमवार को आफरीदी ने ट्वीट कर प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके जन्मदिन पर संदेशों के लिए धन्यवाद दिया. आफरीदी ने साथ ही लिखा कि वह सोमवार को 44 साल के हो गए, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अनुसार आफरीदी का जन्म 1 मार्च 1980 को हुआ था, अर्थात उनकी उम्र 41 साल है.

Advertisement

पाकिस्तान के पत्रकार ने उनके जन्मदिन पर लिखा, 'शाहिद अफरीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. रिकॉर्ड में उनकी उम्र 41 है, ऑटोबायोग्राफी 46 कहती है, और अब हमारे पास 44 है!' 

एक फैन ने लिखा, 'कितने साल 44 रहोगे आप? खैर, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं.'

एक और फैन ने लिखा, 'आपने 1996 में 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था. इसका मतलब आप 25 साल में 28 साल बढ़ गए.' 

2019 में अफरीदी ने खुलासा किया था कि 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 37 गेंदों में शतक जड़ने के समय वह 16 साल के नहीं थे.‌ आफरीदी ने आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में लिखा, ‘मैं सिर्फ उन्नीस का था, जैसा कि वे दावा करते हैं कि मैं सोलह साल का था. मैं 1975 में पैदा हुआ था. हां, अधिकारियों ने मेरी उम्र गलत लिखी. 

Advertisement

वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक- 

1. शाहिद आफरीदी (पाक)- 16 साल 217 दिन, 1996

2. उस्मान गनी (अफगानिस्तान)- 17 साल 242 दिन, 2014

3. इमरान नजीर (पाक)- 18 साल 121 दिन, 2000

4. सलीम इलाही (पाक)- 18 साल 312 दिन, 1995

5. तमीम इकबाल (बांग्लादेश)- 19 साल 2 दिन, 2008

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement