Advertisement

इंग्लैंड नहीं जा रहे हार्दिक पंड्या, ऑलराउंडर का जिम्मा संभाल सकता है ये तेज गेंदबाज

हार्दिक पंड्या को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अनुसार वह गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं.

Shardul Thakur was impressive in the only longest-format game he played in the away series against Australia (Getty) Shardul Thakur was impressive in the only longest-format game he played in the away series against Australia (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST
  • भरत अरुण ने कहा कि शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बन सकते हैं
  • पंड्या को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है

भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने बुधवार को कहा कि शार्दुल ठाकुर के पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बनने की क्षमता है, जिसकी टीम को जरूरत है. हार्दिक पंड्या पीठ की चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं. पंड्या को इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के अनुसार वह गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं.

Advertisement

भारत अरुण ने पीटीआई से कहा कि अगले विकल्पों का समूह ढूंढने में अंतिम फैसला चयनकर्ताओं का होगा, लेकिन ठाकुर ने निश्चित तौर पर मजबूत दावा पेश किया है.

अरुण ने कहा, ‘उन्हें (ऑलराउंडर को) ढूंढना चयनकर्ताओं का काम है और फिर हम उन ऑलराउंडरों को निखार सकते हैं. शार्दुल ने साबित किया है कि वह ऑलराउंडर बन सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने शानदार काम किया.’

पंड्या ने पिछला टेस्ट 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान खेला था. वह 2019 से पीठ की चोट से जूझ रहे हैं और हाल में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान भी उनके कंधे में हल्की चोट लगी थी. अरुण ने स्वीकार किया कि पंड्या जैसे अच्छे विकल्प की तलाश करना बेहद मुश्किल काम है.

उन्होंने कहा, ‘काश सिर्फ चाहने से हम इस तरह का गेंदबाज तैयार कर लेते. हार्दिक असाधारण प्रतिभा है, लेकिन दुर्भाग्य ने उन्हें पीठ का ऑपरेशन कराना पड़ा और इसके बाद वापसी करना आसान नहीं रहा.’

Advertisement

अरुण ने कहा, ‘उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी की, मुझे लगता है कि उन्होंने काफी अच्छा काम किया, लेकिन वह लगातार गेंदबाजी करें इसके लिए हमें बेहतर प्रबंधन करना होगा और उसे मजबूत बनाने पर काम करना होगा.’

दो टेस्ट खेलने वाले शार्दुल ठाकुर ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर हुए टेस्ट मैच में प्रभावित किया था और ब्रिस्बेन में अर्धशतक जड़ने के अलावा मैच में 7 विकेट चटकाए थे.

अरुण ने कहा, ‘आदर्श स्थिति में कहूं तो हां (हमें तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर तैयार करने की जरूरत है), कुछ मौजूद हैं (घरेलू क्रिकेट में) क्योंकि हम हमेशा भारतीय टीम के साथ रहते हैं इसलिए हमें घरेलू ऑलराउंडरों को देखने का मौका नहीं मिलता.’

शार्दुल ठाकुर भी उन्हें गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में देखने की इच्छा जता चुके हैं और इंग्लैंड के आगामी दौरे पर उन्हें पर्याप्त मौके मिलने की उम्मीद है.

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल के लंबे समय तक खेल का हिस्सा बना रहने की संभावना है और ऐसे में अरुण ने कहा कि दौरे के दौरान सभी छह तेज गेंदबाजों को रोटेट किया जाएगा, क्योंकि टीम अपने खिलाड़ियों के काम के बोझ का प्रबंधन करेगी.

भारत को इंग्लैंड दौरे पर छह टेस्ट खेलने हैं, जिसकी शुरुआत 18 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के साथ होगी. कोविड-19 महामारी के बीच जैविक रूप से सुरक्षित माहौल की थकान से निपटने के लिए शीर्ष टीमों में अब तक सिर्फ इंग्लैंड ने स्पष्ट नीति बनाई है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement