Advertisement

पाकिस्तानी ओपनर शार्जील खान को ‘फेक वीडियो’ जारी करने की मिली धमकी

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शार्जील खान का कहना है कि उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है.

शार्जील खान शार्जील खान
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

पाकिस्तान के धुरंधर सलामी बल्लेबाज शार्जील खान का कहना है कि उन्हें ब्लैकमेल करने की कोशिश की जा रही है. शार्जील खान ने बताया कि उन्हें अनजान नंबर से फोन कॉल के माध्यम से धमकी मिल रही है कि उनका फेक वीडियो बनाया गया है. साथ ही इस फोन कॉल के माध्यम से उनसे पैसे मांगे गए और पैसे नहीं देने के एवज में उन फेक वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी भी दी गई.

Advertisement

शार्जील खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश छोड़ा है. जिसमें उन्होंने ऐसे किसी भी फेक वीडियो पर यकीन नहीं करने की अपील की है.

इस वीडियो में शार्जील खान ने कहा, ‘मुझे कुछ दिनों से फोन पर धमकी दी जा रही है. वो लोग पैसे मांग रहे हैं. उन्होंने बताया कि, हमने आपकी फेक वीडियो बनाई है जिसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे.’

शार्जील ने आगे कहा, ‘मैं आपसे यह शेयर करना चाहता हूं कि जितनी भी वीडियो आएं उनपर यकीन न करें.’

पाकिस्तान की वेबसाइट डॉन ने शार्जील के माध्यम से लिखा है कि उन्होंने इस बाबत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को खबर की जो हैदराबाद पुलिस के साथ मिलकर इसका हल निकालने में लगा है. शार्जील खान ने 2013 से पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलना शुरू किया था. इस साल टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी वो पाकिस्तान क्रिकेट टीम में शामिल थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement