Advertisement

तीन-चार मैचों में फेल होने पर टेंशन नहीं लेता: शिखर धवन

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन की बल्लेबाजी का ग्राफ उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है. वर्ल्ड टी20 में लगातार फेल होने के बाद उन्हें सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ बाहर बैठाया गया था. शिखर अपने कैरियर में कई बार इस उतार-चढ़ाव से गुजर चुके हैं.

शिखर धवन शिखर धवन
लव रघुवंशी/अतीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन की बल्लेबाजी का ग्राफ उतार-चढ़ाव से भरा हुआ है. वर्ल्ड टी20 में लगातार फेल होने के बाद उन्हें सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ बाहर बैठाया गया था. शिखर अपने कैरियर में कई बार इस उतार-चढ़ाव से गुजर चुके हैं.

टेंशन नहीं लेते शिखर
अपनी बल्लेबाजी को लेकर और आगे की प्लानिंग को लेकर शिखर धवन ने 'आज तक' से बातचीत में कहा कि तीन-चार मैचों में रन नहीं बनने से वो तनाव में नहीं आते. हालांकि ये दूसरों को ज्यादा परेशान करता है. ये जीवन का हिस्सा है, चीजें बदलती हैं. मैं इसे सामान्य मानता हूं.

Advertisement

आईपीएल के पहले तीन मैचों में फेल होने के बाद शिखर ने लंबे समय से चल रही खराब फॉर्म को दूर कर लिया है.

वापसी के लिए किया कठिन परिश्रम
उन्होंने कहा, 'मैं खुश हूं कि रन बन रहे हैं. मैं वर्ल्ड टी20 से पहले अच्छा खेल रहा था. कई बार आप 3-4 मैचों में रन नहीं बना पाते हैं, और ऐसा कभी भी हो सकता है. मेरे लिए ये कोई मसला नहीं है. जब मैं अच्छा नहीं कर पा रहा था, यहां तक कि आईपीएल के शुरुआती मैच में भी रन नहीं बने तो मैंने अपने खेल का विश्लेषण किया और जाना कि क्या बदलाव किए जा सकते हैं. मैं प्रयास कर रहा था. मैं जानता था कि मैं चीजों को बदल सकता हूं. ना ये पहली बार है और ना ही आखिरी बार. मुझे इसकी आदत है. मुझे सब्र था और मैंने कठिन परिश्रम किया.'

Advertisement

टीम इंडिया में अपनी जगह बचाए रखने के लिए शिखर को लंबा रास्ता तय करना होगा. कई युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर टीम के दरवाजे पर दस्तक दे रहे हैं.

कप्तान ने रखा भरोसा
धोनी पर शिखर ने कहा कि मेरे कप्तान का मुझ पर भरोसा है. मैंने पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है, और टीम इस बात को जानती है. वहीं वॉर्नर पर धवन ने कहा कि डेविड वॉर्नर विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. जिस तरह की वो बल्लेबाजी अभी कर रहे हैं, वह शानदार है. उनके साथ बल्लेबाजी करने में मजा आता है. कप्तानी के कारण मेरी बल्लेबाजी प्रभावित हुई, लेकिन उनके साथ ऐसा नहीं है.

विराट अद्भुत फॉर्म में
वहीं विराट कोहली पर शिखर ने कहा कि विराट अद्भुत फॉर्म में है. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, वह शानदार है. वह लगातार रन बना रहा है. मुझे उसके लिए खुशी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement