Advertisement

भारतीय महिला टीम की तकनीकी खामियों को दूर करेंगे पूर्व सलामी बल्लेबाज एसएस दास

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को भारतीय महिला टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. उन्हें यकीन है कि एनसीए के साथ कोचिंग के दौरान मिले अनुभव का उन्हें फायदा मिलेगा.

SS Das (File, AP) SS Das (File, AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2021,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST
  • एसएस दास भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजी कोच बने
  • वह वह NCA में राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को भारतीय महिला टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है. उन्हें यकीन है कि एनसीए के साथ कोचिंग के दौरान मिले अनुभव का उन्हें फायदा मिलेगा.

भारत के लिए 2000 से 2002 के बीच में 23 टेस्ट खेल चुके दास ने कहा, ‘यह अच्छा अनुभव है और मुझे इसका बेताबी से इंतजार है.’

Advertisement

वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं. उनका मानना है कि उस अनुभव से उन्हें बल्लेबाजों की तकनीकी दिक्कतों को दूर करने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा, ‘मैं चार पांच साल एनसीए का हिस्सा था और कुछ समय से बल्लेबाजी कोच रहा हूं. मैं राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझे यह मौका दिया.‘ इससे पहले गुरुवार को पूर्व स्पिनर रमेश पोवार को डब्ल्यूवी रमन की जगह भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया.  

इंग्लैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी है. महिला टीम को इंग्लैंड दौरे में एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम 16 जून से ब्रिस्टल में टेस्ट मुकाबले से इस दौरे की शुरुआत करेगी. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement