Advertisement

स्मिथ को दोबारा कप्तानी मिले..? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों की अलग-अलग राय

पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ का मानना है कि गेंद से छेड़छाड़ मामले में अपनी भूमिका के लिए स्टीव स्मिथ प्रायश्चित्त कर चुके हैं और टिम पेन के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी फिर मिलनी चाहिए.

Steven Smith (Getty) Steven Smith (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 15 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • मार्क वॉ बोले- प्रायश्चित्त कर चुके स्मिथ, मिलनी चाहिए कप्तानी
  • अब उन्हें बल्लेबाजी पर ही फोकस करना चाहिए: शेन वॉर्न
  • 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले के बाद कप्तानी चली गई थी

पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ का मानना है कि गेंद से छेड़छाड़ मामले में अपनी भूमिका के लिए स्टीव स्मिथ प्रायश्चित्त कर चुके हैं और टिम पेन के संन्यास के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी फिर मिलनी चाहिए. दूसरी तरफ पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि स्मिथ की कप्तानी के दिन लद गए.

स्मिथ को 2018 के गेंद से छेड़खानी मामले के बाद कप्तानी से हटा दिया गया था. उन पर एक साल का प्रतिबंध भी लगा था. भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले बहस चल रही है कि स्मिथ को फिर कप्तानी सौंपी जाए या नहीं. 

Advertisement

एरॉन फिंच के चोटिल होने पर दूसरे टी20 मैच में मैथ्यू वेड को कप्तान बनाया गया था. वॉ ने फॉक्स स्पोटर्स के ‘हैवी रोलर पॉडकास्ट’ में कहा, ‘मैं स्मिथ को कप्तान बनाता. वह टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से हैं और टीम में हमेशा चुना जाएगा. वह कई साल ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके हैं और उन्हें क्रिकेट की काफी समझ है.’ 

स्मिथ 2015 से 2018 के बीच 34 टेस्ट, 51 वनडे और 8 टी20 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रह चुके हैं. वॉ ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि कई लोग कहेंगे कि उन्हें ही दोबारा कप्तान क्यों बनाया जाए. लेकिन मुझे लगता है कि वह अपनी गलती का काफी प्रायश्चित्त कर चुके हैं. वह अच्छे कप्तान रहे हैं और दोबारा बनना चाहिए.’ 

देखें: आजतक LIVE TV 

वहीं, शेन वॉर्न का मानना है कि स्मिथ की कप्तानी के दिन लद गए और अब उन्हें बल्लेबाजी पर ही फोकस करना चाहिए. उन्होंने कहा,‘मैं उन्हें कप्तान नहीं बनाऊंगा. उसका समय बीत चुका. मैं किसी और को कप्तान बनाना चाहूंगा. स्मिथ को पूरा फोकस बल्लेबाजी पर करना चाहिए. इसका दक्षिण अफ्रीका में हुए गेंद से छेड़छाड़ मसले से कोई सरोकार नहीं है. मेरा मानना है कि अब किसी और को कप्तान बनाने का समय है.’

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement