Advertisement

सिंधु ने लगाई लंबी छलांग, बनीं वर्ल्ड नंबर 2 बैडमिंटन खिलाड़ी

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई है. अब वर्ल्ड रैंकिंग में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं.

पीवी सिंधु पीवी सिंधु
विजय रावत
  • नई दिल्ली ,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई हैं. अब वर्ल्ड रैंकिंग में वह दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं. पिछले सप्ताह कैरोलिना मारिन को हराकर सिंधु ने इंडियन ओपन सुपर सीरीज का खिताब जीता था. उसके बाद ही उनकी वर्ल्ड रैंकिंग में जबरदस्त छलांग की बात तय मानी जा रही थी.

गौरतलब है कि कैरोलिना मारिन ने ओलंपिक के फाइनल में सिंधु को हराया था. इससे पहले दो अप्रैल को भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल मुकाबले में स्पेन की खिलाड़ी और वर्ल्ड नंबर वन कैरोलिना मारीन को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.

Advertisement

सिंधु इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंची थी और पहली बार में ही वह इसे जीतने में सफल रहीं. विश्व की दो दिग्गज खिलाड़ियों के बीच मुकाबला रोचक रहा लेकिन सिंधु घरेलू दर्शकों के सामने यह मुकाबला जीतने में कामयाब रहीं. मारिन ने पूरे मैच में शानदार खेल दिखाया लेकिन वह सिंधु को पछाड़ने की कोशिश में हमेशा एक कदम पीछे रहीं.

सिंधु और मारिन के बीच फाइनल में सभी की दिलचस्पी थी, जो रियो ओलिंपिक के फाइनल मैच का रिप्ले था. भारतीय स्टार शटलर ने बदला चुकाने वाले इस मुकाबले में लाजवाब प्रदर्शन किया और वह इस दौरान आत्मविश्वास से भरी दिखीं. इस मैच में सिंधू स्पेनिश खिलाड़ी से कहीं बेहतर थीं और वह सहजता से गेम में नियंत्रण बनाती दिखीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement