Advertisement

सिंधु के पिता ने माना- बड़े टूर्नामेंट जीतकर भी बेटी में नहीं आता कोई बदलाव

सिंधु के पिता ने कहा कि उनकी सुपरस्टार बेटी सिंधु अभी भी अपने मूल्यों को बरकरार रखती हैं, जैसा कि हर एथलीट को करना चाहिए.

Sindhu with father PV Ramanna Sindhu with father PV Ramanna
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

  • पिता ने बताया- सफलता के बावजूद खुद पर कंट्रोल रखती हैं सिंधु
  • पीवी रमन्ना ने कहा- हमें नहीं भूलना चाहिए कि हम कहां से आए हैं

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने बताया है कि कैसे उनकी वर्ल्ड चैम्पियन बेटी बड़ी से बड़ी सफलता हासिल करने के बावजूद खुद पर अच्छे से काबू रखती हैं.

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सिंधु के पिता पीवी रमन्ना ने स्पष्ट किया कि उनकी बेटी जैसा एथलीट चाहे कितना भी पैसा कमाए, व्यक्ति को अपने मूल्यों और उस पृष्ठभूमि को कभी नहीं भूलना चाहिए जहां से वह बड़ा हुआ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: पीवी सिंधु बोलीं- कमाई से ज्यादा देश के लिए मेडल जीतने पर फोकस

सिंधु के पिता पीवी रमन्ना 1986 के एशियाई खेलों में कांस्य जीतने वाली भारतीय वॉलीबॉल टीम के सदस्य थे और 2000 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किए गए थे. सिंधु के पिता ने कहा कि उनकी सुपरस्टार बेटी सिंधु अभी भी अपने मूल्यों को बरकरार रखती हैं, जैसा कि हर एथलीट को करना चाहिए.

पीवी रमन्ना ने कहा, 'जीवन में मूल्य समान हैं, क्योंकि हमें अपना अतीत नहीं भूलना चाहिए कि हम कहां से आए हैं. अगर हमारे दिमाग में यह बात आ गई तो हम अपने आप ही धरती पर आ जाएंगे. इसलिए अपने मूल्यों को वैसा ही बनाए रखने की जरूरत है.'

ये भी पढ़ें: सिंधु बोलीं- बैडमिंटन कोर्ट में मुझे ज्यादा एग्रेसिव देखना चाहते हैं पापा

Advertisement

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में सिंधु ने अपने जीवन की प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि उनका मकसद देश के लिए अधिक से अधिक मेडल जीतना है.

पीवी सिंधु ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मुझे ज्यादा पैसों की जरूरत है, अधिक से अधिक मेडल हासिल करना निश्चित रूप से बड़ी बात है. मेडल जीतने के साथ पैसा भी आएगा.' पीवी सिंधु ने माना कि पैसा आपको मोटिवेट कर सकता है, लेकिन उनका फोकस मेडल जीतने पर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement