Advertisement

सर डॉन ब्रैडमैन की टेस्ट कैप की लगी बोली, जानिए कितने में बिकी

ऑस्ट्रेलिया के एक व्यवसायी ने महान बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन की पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप को नीलामी में चार लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (तीन लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर) में खरीदा.

Bradman represented Australia for 20 years. Bradman represented Australia for 20 years.
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 22 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST
  • ऑस्ट्रेलिया के एक व्यवसायी ने ब्रैडमैन की कैप खरीदी
  • कैप को पूरे ऑस्ट्रेलिया में घुमाने की योजना बनाई है
  • ब्रैडमैन ने 20 साल ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया

ऑस्ट्रेलिया के एक व्यवसायी ने महान बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन की पहली बैगी ग्रीन टेस्ट कैप को नीलामी में चार लाख 50 हजार ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (तीन लाख 40 हजार अमेरिकी डॉलर, यानी दो करोड़ 51 लाख रुपये) में खरीदा, जो क्रिकेट की यादगार वस्तु के लिए दूसरी सर्वाधिक कीमत है.

रोड माइक्रोफोन्स के संस्थापक पीटर फ्रीडमैन ने ब्रैडमैन द्वारा 1928 में टेस्ट पदार्पण के दौरान पहनी गई इस कैप को पूरे ऑस्ट्रेलिया में घुमाने की योजना बनाई है.

Advertisement

नीलामी से जुड़े अधिकारियों के अनुसार क्रिकेट से जुड़ी किसी वस्तु के लिए सबसे अधिक धनराशि का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न की टेस्ट कैप के नाम है जो इसी साल 10 लाख सात हजार 500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (सात लाख 60 हजार अमेरिकी डॉलर, यानी पांच करोड़ 61 लाख रु.) में बिकी थी.

देखें: आजतक LIVE TV 

ब्रैडमैन ने 20 साल ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और इस दौरान 1928 से 1948 के बीच 52 टेस्ट खेले और उन्हें दुनिया का सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है.

उन्हें 1949 में नाइटहुड से सम्मानित किया है. ब्रैडमैन ने टेस्ट क्रिकेट में 99.94 की औसत से रन बनाए. फ्रीडमैन ने मंगलवार को कहा, ‘सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी हैं. वह खेल के मैदान पर हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक होने के अलावा सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में शामिल हैं.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement