Advertisement

फ्रांस: फुटबॉल स्टार जिदान का घर ढहाया गया

फ्रांस के मार्सिले में फुटबॉल स्टार जिनेदिन का वो घर ढहा दिया गया है, जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था. इस घर को एक अर्बन रिन्यूअल प्रोजेक्ट के तहत गिराया गया है.

रोहित गुप्ता
  • मार्सिले (फ्रांस),
  • 11 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

फ्रांस के मार्सिले में फुटबॉल स्टार जिनेदिन का वो घर ढहा दिया गया है, जहां उन्होंने अपना बचपन बिताया था. इस घर को एक अर्बन रिन्यूअल प्रोजेक्ट के तहत गिराया गया है.

बुधवार को जब मजदूर 'बिल्ड‍िंग जी' नाम की इमारत को गिरा रहे थे तो यहां पत्रकारों और स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया था. उत्तरी मार्सिले में स्थ‍ित इस इमारत को लोग जिदान बिल्ड‍िंग के तौर पर भी जानते हैं. अल्जीरियन अाप्रवासी के बेटे जिदान तब रातोंरात फुटबॉल स्टार बन गए थे, जब 1998 में उनकी टीम ने फीफा वर्ल्ड कप जीता था. लेकिन 2006 में उनके करियर का दुखद अंत हुआ, जब उन्होंने 2006 फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में इटली के खिलाड़ी मार्को मातेराजी को अपने सिर से टक्कर मारी थी.

Advertisement

इसके बाद से जिदान कोच बन गए. 43 वर्षीय जिदान फिलहाल स्पेन के क्लब रियल मैड्रिड के कोच हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement