Advertisement

दिलीप कुमार के निधन पर खेल जगत ने शोक जताया, सचिन-विराट ने दी श्रद्धांजलि

भारत के स्टार खिलाड़ियों ने महान अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अतुलनीय प्रतिभा करार दिया.

India's sporting stars joined the country in mourning the demise of iconic actor Dilip Kumar (Getty) India's sporting stars joined the country in mourning the demise of iconic actor Dilip Kumar (Getty)
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST
  • दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया
  • भारत के स्टार खिलाड़ियों ने महान अभिनेता के निधन पर शोक जताया

भारत के स्टार खिलाड़ियों ने महान अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया और श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें अतुलनीय प्रतिभा करार दिया. दशकों तक भारतीय सिनेमा पर राज करने वाले दिलीप कुमार का लंबी बीमारी के बाद बुधवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार और उपचार कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी. वह 98 साल के थे.

Advertisement

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘भगवान दिलीप कुमार जी की आत्मा को शांति दे. आपकी तरह कभी कोई दूसरा नहीं होगा.’ उन्होंने लिखा, ‘भारतीय सिनेमा में आपका योगदान अद्वितीय है और आपकी कमी खलेगी. सायरा बानो जी और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.’

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया, 'आज, एक आइकन जिसे पीढ़ियों से प्यार किया गया था, का निधन हो गया. RIP दिलीप जी. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.'

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सिनेमा पर दिलीप कुमार के असर को बयां करने के लिए उनकी बेहद लोकप्रिय फिल्म मुगल-ए-आजम का डायलोग बोला.

उन्होंने लिखा, ‘दिलीप कुमार के परिवार के प्रति संवेदनाएं. महान व्यक्ति ने कहा था, ‘तकदीरें बदल जाती हैं, जमाना बदल जाता है, मुल्कों की तारीख बदल जाती है, शहंशाह बदल जाते हैं, मगर इस बदलती हुई दुनिया में मोहब्बत जिस इंसान का दामन थाम लेती है, वो इंसान नहीं बदलता.’

Advertisement


खेल मंत्री किरण रिजिजू ने भी शोक व्यक्त किया. रिजिजू ने ट्वीट किया, ‘हम उनकी शानदार फिल्में देखते हुए बड़े हुए. महान अभिनेता दिलीप कुमार जी के निधन ने हम सभी को दुखी कर दिया है. उनके जाने से भारतीय सिनेमा में बड़ा शून्य पैदा हो गया. उनके परिवार, मित्रों और दुनिया भर में प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.’

बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने दिलीप कुमार को लीजेंड करार दिया. साइना ने ट्वीट किया, ‘हिंदी सिनेमा के लीजेंड... भगवान आपकी आत्मा को शांति दे सर.’

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों मदनलाल, हरभजन सिंह और इरफान पठान ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया.

मदनलाल ने ट्वीट किया, ‘शानदार अभिनेता, प्रत्येक फिल्म का एक स्तर था. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ओम शांति.’

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पठान ने कहा, ‘दिलीप साहब के अलावा कोई और ट्रेजेडी किंग नहीं होगा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे यूसुफ खान साहब. आपकी विरासत हमेशा बरकरार रहे.’

पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन ने लिखा, ‘मोहम्मद यूसुफ उर्फ दिलीप कुमार साहब. वह 1940-1960 के दशक के फिल्म जगत के स्वर्णिम युग के आखिरी जीवित सितारों में से एक थे. दिलीप साहब भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.’ 

श्रीलंका दौरे पर भारत की सीमित ओवरों की टीम की अगुआई करने वाले भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, ‘दिलीप साहब के निधन से बेहद दुखी हूं. अतुलनीय अभिनेता, जिन्होंने भारतीय सिनेमा पर इतना गहरा प्रभाव छोड़ा. आगामी पीढ़ियों के लिए प्रेरणा.’

Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने ट्वीट किया, ‘यूसुफ खान साहब के प्रशंसकों के लिए बहुत बड़ी क्षति. वह हमारे दिलों में रहेंगे. सायरा बानो साहिबा को संवेदनाएं.’

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने ट्वीट किया, ‘भगवान यूसुफ साहब की आत्मा को शांति दे.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement