Advertisement

बैडमिंटन में भारत के लिए आज बड़ा दिन, श्रीकांत रच सकते हैं इतिहास

सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले और इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतने वाले श्रीकांत अब सिडनी में खिताबी जीत से एक कदम दूर हैं. लेकिन लांग के रूप में उनके सामने चीन की दीवार है.

किदांबी श्रीकांत किदांबी श्रीकांत
विश्व मोहन मिश्र
  • सिडनी,
  • 25 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन के फाइनल में रविवार को भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत का सामना अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी चीन के चेन लांग से होगा. श्रीकांत और इस दिग्गज चीनी खिलाड़ी के बीच अब तक पांच मैच खेले जा चुके हैं और इनमें लांग का पलड़ा ही भारी रहा है. श्रीकांत एक बार फिर लांग के खिलाफ जीत नहीं हासिल कर सके हैं.

Advertisement

सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले और इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतने वाले श्रीकांत अब सिडनी में खिताबी जीत से एक कदम दूर हैं. लेकिन लांग के रूप में उनके सामने चीन की दीवार है. श्रीकांत अगर इस बाधा को पार कर लेते हैं, तो वह न केवल लांग के खिलाफ अपना खाता खोलेंगे, बल्कि लगातार दो सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे.

श्रीकांत वर्तमान में अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त सोन वान हो और चौथी विश्व वरीयता प्राप्त शी युकी को मात देते हुए ऑस्ट्रेलिया ओपन टूर्नामेंट के खिताबी मैच तक का रास्ता तय किया है. ऐसे में वह इस खिताब के प्रबल दावेदार हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement