Advertisement

स्टीव स्मिथ IPL को लेकर कितने तैयार? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया ये खुलासा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्पष्ट किया कि वह आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान की फिटनेस को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा.

Steven Smith (Getty) Steven Smith (Getty)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच 22 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ
  • इंग्लैंड दौरे में अभ्यास के दौरान स्मिथ के सिर में चोट लग गई थी
  • सीए ने कहा- स्मिथ की फिटनेस को लेकर वह किसी तरह का समझौता नहीं करेगा

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने गुरुवार को खुलासा किया कि स्टीव स्मिथ सिर में चोट लगने के कारण ‘कनकशन प्रोटोकॉल’ का पालन कर रहे हैं जो कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में क्रिकेट में उनकी वापसी के लिए अहम है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसके साथ ही स्पष्ट किया कि वह आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान की फिटनेस को लेकर किसी तरह का समझौता नहीं करेगा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने कहा कि वह स्मिथ की क्रिकेट में वापसी सुनिश्चित करने के लिए रॉयल्स के साथ मिलकर काम कर रहा है. स्मिथ अभ्यास के दौरान सिर में चोट लगने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खेल विज्ञान विभाग के प्रमुख अलेक्स कोंटोरिस ने बयान में कहा, ‘जब सिर पर चोट लगने से पड़ने वाले प्रभाव की बात आती है तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कड़े दिशा-निर्देश हैं जैसा कि हमने पिछले 12 महीनों में देखा है और हम इससे समझौता नहीं करेंगे.’

उन्होंने कहा, ‘स्टीव अच्छी प्रगति कर रहे हैं और खेल में वापसी के लिए ‘कनकशन प्रोटोकॉल’ के जरिए हमारे चिकित्सा दल से जुड़े हुए हैं.’

स्मिथ के अलावा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर गुरुवार की रात (यूएई के समयानुसार) दुबई पहुंच जाएंगे. वे इसके बाद 36 घंटे तक पृथकवास पर रहेंगे. रॉयल्स का पहला मैच 22 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ है.

Advertisement

मैनचेस्टर में पहले वनडे से पूर्व स्मिथ के सिर में चोट लग गई थी. वह इससे उबर गए हैं, लेकिन अभी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement