Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का स्टार ऑलराउंडर चोटिल, दूसरे वनडे में उतर सकता है ये खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध है .शुक्रवार को सिडनी में सीरीज के शुरुआती मैच के दौरान वह चोटिल हो गए हैं.

Marcus Stoinis (Getty) Marcus Stoinis (Getty)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 28 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:45 AM IST
  • सीरीज के पहले वनडे के दौरान स्टोइनिस चोटिल हो गए
  • उनकी जगह लेने के लिए कैमरन ग्रीन और हेनरिक्स रेस में
  • ग्रीन शेफील्ड शील्ड में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छे फॉर्म में दिखे थे

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस का भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में खेलना संदिग्ध है, खबरों के अनुसार शुक्रवार को सिडनी में सीरीज के शुरुआती मैच के दौरान वह चोटिल हो गए हैं. 

स्टोइनिस अपने 7वें ओवर की दूसरी गेंद फेंकने के बाद दर्द से कराहने लगे. वह तुरंत मैदान से चले गए और ग्लेन मैक्सवेल ने ओवर पूरा किया. क्रिकेट डॉट काम डॉट एयू के अनुसार 31 साल के खिलाड़ी को पेट की बाईं ओर दर्द हुआ और चोट की गंभीरता जानने के लिए स्कैन कराए जाएंगे,

Advertisement

स्टोइनिस की चोट से हरफनमौला कैमरन ग्रीन और मोइसेस हेनरिक्स रविवार को एससीजी में होने वाले दूसरे वनडे के लिए दौड़ में हो शामिल हो सकते हैं. पहले वनडे में चौथे नंबर पर उतरे स्टोइनस बल्ले से कुछ नहीं कर पाए थे. उन्हें 'शून्य' पर लौटना पड़ा था. 

देखें: आजतक LIVE TV 

स्टीव स्मिथ ने कहा, ‘मैं नहीं जानता कि स्टोइनिस कैसे हैं. मैंने उन्हें नहीं देखा है, लेकिन उम्मीद करता हूं कि वह ठीक हो जाएंगे. लेकिन अगर वह ठीक नहीं होते हैं, तो किसी को उनकी जगह आना होगा और ऐसा कोई जो गेंदबाज हो... शायद कैमरन (ग्रीन),’ ग्रीन शेफील्ड शील्ड के दौरान बल्ले और गेंद दोनों में अच्छे फॉर्म में हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement