Advertisement

Australian Open: सुमित नागल बाहर, सिंगल्स में भारतीय चुनौती खत्म

भारत के सुमित नागल मंगलवार को पहले ही दौर में हारकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उन्हें लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस ने मात दी. 

India's Sumit Nagal hits a return against Lithuania's Ricardas Berankis (Getty) India's Sumit Nagal hits a return against Lithuania's Ricardas Berankis (Getty)
aajtak.in
  • मेलबर्न,
  • 09 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST
  • सुमित नागल को पहले ही दौरा में हार झेलनी पड़ी
  • नागल को लिथुआनिया के खिलाड़ी ने शिकस्त दी
  • इससे सिंगल्स में भारत की चुनौती खत्म हो गई है

भारत के सुमित नागल मंगलवार को पहले ही दौर में हारकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए. उन्हें लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस ने मात दी. नागल को ताकतवर मैदानी स्ट्रोक खेलने वाले बेरांकिस के खिलाफ दो घंटे और 10 मिनट में 2-6, 5-7, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा. एकल वर्ग में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है और अब सभी की नजरें युगल खिलाड़ियों रोहन बोपन्ना, दिविज शरण और अंकित रैना पर टिकी हैं.

Advertisement

नागल को पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया ओपन के तैयारी टूर्नामेंट में भी दुनिया के 72वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. 23 साल के नागल ने दूसरे सेट में लगातार चार गेम जीतकर वापसी करने की कोशिश की, लेकिन बेरांकिस के दबदबे को तोड़ने में नाकाम रहे.

दुनिया के 144वें नंबर के खिलाड़ी नागल को बेरांकिस के सटीक और ताकतवर मैदानी स्ट्रोक के खिलाफ रक्षात्मक रवैया अपनाना पड़ा और अंतत: उन्हें इसका नुकसान हुआ. नागल ने कुछ मौकों पर कड़ी टक्कर दी, लेकिन बेरांकिस अहम अंकों को जीतने में सफल रहे.

पहले सेट में 2-3 के स्कोर पर सर्विस करते हुए भारतीय खिलाड़ी ने फोरहैंड बाहर मारकर बेरांकिस को तीन ब्रेक प्वाइंट दिए और लिथुआनिया के खिलाड़ी ने फोरहैंड विनर के साथ दूसरे अंक जीतकर 4-2 की बढ़त बनाई.

Advertisement

इससे पहले नागल को तीसरे गेम में 40-0 के स्कोर पर तीन ब्रेक प्वाइंट मिले, लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाए. दूसरे गेम में भी बेरांकिस हावी रहे. उन्होंने दो बार नागल की सर्विस तोड़कर 4-0 की बढ़त बनाई. नागल ने इसके बाद दो बार बेरांकिस की सर्विस तोड़कर स्कोर 4-4 कर दिया.

बेरांकिस ने इस बीच कुछ सहज गलतियां कीं और नागल को आसानी से अंक बनाने दिए. लिथुआनियाई खिलाड़ी हालांकि इसके बाद संभल गया और अहम मौकों पर अंक जुटाते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement