Advertisement

Syed Mushtaq Ali Trophy: विष्णु सोलंकी के छक्के से बड़ौदा सेमीफाइनल में

मध्यक्रम के बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने अंतिम तीन गेंदों पर एक चौका और 2 छक्के जड़कर बड़ौदा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.

Vishnu Solanki’s last-ball six (Twitter) Vishnu Solanki’s last-ball six (Twitter)
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 27 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST
  • बड़ौदा ने हरियाणा पर 8 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की
  • बड़ौदा को अंतिम तीन गेंदों पर 15 रनों की जरूरत थी
  • विष्णु सोलंकी ने 46 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए

मध्यक्रम के बल्लेबाज विष्णु सोलंकी ने अंतिम तीन गेंदों पर एक चौका और 2 छक्के जड़कर बड़ौदा को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया. बुधवार को क्वार्टर फाइनल में बड़ौदा ने हरियाणा पर 8 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की. 

मोटेरा में हरियाणा ने 7 विकेट पर 148 रन बनाए थे. वह अपने इस स्कोर का बचाव करने की स्थिति में दिख रहा था. बड़ौदा को अंतिम दो ओवरों में 23 रन चाहिए थे. कप्तान मोहित शर्मा ने 19वें ओवर में केवल 5 रन दिए. इस तरह से बड़ौदा को आखिरी ओवर में 18 रन चाहिए थे.

Advertisement

बड़ौदा के बल्लेबाजों ने पहली तीन गेंदों पर तीन रन बनाए, जिसके बाद उसे अंतिम तीन गेंदों पर 15 रन की जरूरत थी. ऐसे में सोलंकी ने तेज गेंदबाज सुमित कुमार पर पहले छक्का और फिर चौका जमाया. बड़ौदा अब लक्ष्य से 5 रन दूर था और सोलंकी ने आखिरी गेंद पर विजयी छक्का जमाकर टीम का स्कोर दो विकेट पर 150 रन पर पहुंचाया.

देखें- आजतक LIVE TV

सोलंकी ने 46 गेंदों पर नाबाद 71 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल हैं. कप्तान केदार देवधर ने 40 गेंदों पर 43 रन बनाए, जबकि स्मित पटेल ने 21 और अभिमन्यु सिंह राजपूत ने नाबाद 13 रनों का योगदान दिया.

हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर नियमित अंतराल में विकेट गंवाए. उसकी तरफ से हिमांशु राणा ने 49 और शिवम चौहान ने 35 रनों का योगदान दिया. बड़ौदा के लिए कार्तिक काकड़े ने 2, जबकि अतीत सेठ और बाबाशफी पठान ने एक-एक विकेट लिया.

Advertisement

सेमीफाइनल इनके बीच -

अब राजस्थान 29 जनवरी को पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु का सामना करेगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल बड़ौदा और पंजाब के बीच खेला जाएगा. पंजाब और तमिलनाडु ने मंगलवार को क्रमश: कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. राजस्थान ने बिहार को मात दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement