Advertisement

हसी बोले- T20 वर्ल्ड कप कहीं और हो, भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी टीमें

आईपीएल बायो-बबल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने कहा कि टी20 विश्व कप कहीं और हो. इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप यूएई में कराने की हिमायत करते हुए उन्होंने कहा कि टीमें कोरोना संकट से जूझ रहे भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी.

Mike Hussey (Getty) Mike Hussey (Getty)
aajtak.in
  • सिडनी,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST
  • CSK के बल्लेबाजी कोच रहे हसी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे
  • कोरोना के मामले आने के बाद IPL का यह सत्र स्थगित कर दिया गया

आईपीएल बायो-बबल में कोरोना पॉजिटिव पाए गए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने कहा कि टी20 विश्व कप कहीं और हो. इस साल के आखिर में टी20 विश्व कप यूएई में कराने की हिमायत करते हुए उन्होंने कहा कि टीमें कोरोना संकट से जूझ रहे भारत जाने को लेकर नर्वस होंगी.

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजी कोच रहे हसी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए थे. कोरोना के कई मामले आने के बाद आईपीएल का यह सत्र स्थगित कर दिया गया. हसी ने सिडनी लौटने के बाद ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा,‘ भारत में टूर्नामेंट खेल पाना काफी मुश्किल होगा.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हम आईपीएल की आठ टीमों की बात कर रहे हैं और टी20 विश्व कप में भी शायद इतनी ही टीमें होंगी. मेजबान शहर अधिक होंगे. जैसा कि मैने पहले ही कहा कि अलग-अलग शहरों में खेलने से जोखिम बढ़ जाएगा.’

हसी ने कहा, ‘उन्हें काफी बड़ी आपात योजना बनानी होगी. शायद यूएई या कहीं और टूर्नामेंट कराया जा सकता है. दुनियाभर के कई क्रिकेट बोर्ड भारत में फिर टूर्नामेंट खेलने के लिए टीमें भेजने को लेकर नर्वस होंगे.’

यूएई विकल्प के तौर पर उभरा है और आईसीसी एक जून को इस पर फैसला लेगा. भारत में अपने अनुभव को लेकर हसी ने कहा कि उनमें लक्षण थे, लेकिन उन्हें कभी जिंदगी को लेकर डर नहीं लगा.

उन्होंने कहा, ‘उस समय मुझे बहुत अच्छा नहीं लगा, लेकिन ऐसा नहीं लगा कि जिंदगी को कोई खतरा है. मेरे शुरुआती टेस्ट में उतना गंभीर पॉजिटिव नहीं था और हम उम्मीद कर रहे थे कि अगला टेस्ट निगेटिव आएगा और मैं ठीक हो जाऊंगा, लेकिन मैं फिर पॉजिटिव आ गया.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे कुछ लक्षण अनुभव होने लगे थे और मुझे यकीन हो गया था कि मुझे कोरोना है. इसके अलावा मैं गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी के साथ ही बैठता था. उन्हें होने के बाद पूरी संभावना थी कि मुझे होना ही था.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement