
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे की चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स श्रेयस के जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. अब श्रेयस ने इस मुश्किल घड़ी में मिल रहे समर्थन के लिए फैन्स का आभार जताया है. वह जल्द ही दमदार वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
26 साल के श्रेयस अय्यर ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं आपके संदेशों को पढ़ रहा हूं तथा इस प्यार और समर्थन से अभिभूत हूं. सभी का तहेदिल से आभार. कहा जाता है न कि जितना बड़ा झटका उतनी दमदार वापसी. मैं जल्द ही वापसी करूंगा.'
श्रेयस को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में चोट लग गई थी, जिसका उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ेगा. इसके कारण वह कम से कम चार महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड की पारी के 8वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने एक तेज शॉट को डाइव लगाकर रोकना चाहा. उसी दौरान उनके बाएं कंधे की हड्डी खिसक गई.
अय्यर मैदान पर गिरते ही काफी दर्द में दिखाई दिए. टीम के फीजियो नितिन पटेल उनकी मदद के लिए मैदान पर पहुंचे और बाद में उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. श्रेयस अय्यर की जगह शुभमन गिल मैदान में फील्डिंग करते दिखे थे. बाद में श्रेयस को स्कैन के लिए ले जाया गया था.
इस बल्लेबाज के इंग्लिश काउंटी टीम लंकाशायर की तरफ से एकदिवसीय टूर्नामेंट में खेलने की संभावना भी नहीं है. लंकाशर ने 23 जुलाई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए अय्यर को अनुबंधित करने की घोषणा सोमवार को की थी.
बता दें कि श्रेयस दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स पिछले आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी. श्रेयस की अनुपस्थिति में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ या सीनियर ऑफ स्पिनर आर अश्विन को सौंपी जा सकती है.