Advertisement

कोरोना संकट: 102 ट्रॉफी बेचकर 15 साल के इस खिलाड़ी ने दान किया पैसा

गोल्फर अर्जुन भाटी सिर्फ 15 साल के हो सकते हैं, लेकिन COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए उन्होंने बड़ा योगदान किया है.

 Arjun Bhati has managed to raise Rs 4.30 lakh to fight the COVID-19 pandemic. Arjun Bhati has managed to raise Rs 4.30 lakh to fight the COVID-19 pandemic.
एस. सहाय रंजीत
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 5:17 PM IST

गोल्फर अर्जुन भाटी सिर्फ 15 साल के हो सकते हैं, लेकिन COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए उन्होंने बड़ा योगदान किया है. वह तीन विश्व जूनियर गोल्फ चैम्पियनशिप खिताब और एक राष्ट्रीय चैम्पियनशिप सहित अपनी सभी ट्रॉफी बेचकर 4.30 लाख रुपये जुटाने में कामयाब रहे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

ग्रेटर नोएडा के गोल्फर अर्जुन भाटी ने 2016 और 2018 में यूएस किड्स जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप और पिछले साल FCG callaway जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती थी. अर्जुन ने प्रधानमंत्री राहत कोष (PM- CARES फंड) में दान किया है.

Advertisement

अर्जुन ने कहा कि फंड जुटाने के लिए उन्होंने अपनी सभी ट्रॉफी अपने रिश्तेदारों और अपने माता-पिता के दोस्तों को बेच दीं. उन्होंने मंगलवार को हिंदी में ट्वीट किया- 'जो देश-विदेश से जीतकर कमाई हुई 102 ट्रॉफी संकट के समय मैंने 102 लोगों को दे दीं. उनसे आए हुए कुल 4,30,000 रुपये पीएम-केयर्स फंड में देश की मदद को दिए .

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

अर्जुन ने आगे लिखा, 'मेरे योगदान का पता चलने पर मेरी दादी पहले रोईं और फिर कहा, 'इस समय असली अर्जुन आप हो, मानव जीवन को बचाना महत्वपूर्ण है. भविष्य में ट्रॉफी जीती जा सकती है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे रिट्वीट करते हुए लिखा, 'देशवासियों की यही वो भावना है, जो कोरोना महामारी के समय सबसे बड़ा संबल है.'

छोटी उम्र के इस गोल्फर ने घातक कोरोना से लड़ने के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया है. दुनियाभर में कोरोना से 80,000 से अधिक लोगों को जान जा चुकी है. भारत में कोरोना के 5000 से ज्यादा मामले हैं. अब तक 145 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement