Advertisement

तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री ने सिंधू को नया कोच मुहैया कराने की पेशकश

तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने नया विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने कथित रूप से कहा कि राज्य सरकार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को नया कोच मुहैया कराएगी जिससे कि वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकें.

पीवी सिंधू पीवी सिंधू
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

तेलंगाना के उप मुख्यमंत्री मोहम्मद महमूद अली ने नया विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने कथित रूप से कहा कि राज्य सरकार ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को नया कोच मुहैया कराएगी जिससे कि वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकें. उनके कार्यालय ने हालांकि बाद में बयान जारी करके कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.

इलेक्ट्रानिक मीडिया में अली के हवाले से कहा गया, ‘तेलंगाना की हमारी बेटी ने पूरी दुनिया में नाम कमाया है. आगे बढ़ने के लिए हम सिंधू को काफी अच्छा कोच देना चाहते हैं. उनके (मौजूदा) कोच (पुलेला गोपीचंद) भी काफी अच्छे हैं लेकिन इसके अतिरिक्त यह होगा. हमें यकीन है कि वह गोल्ड मेडल लेकर आएगी.’

Advertisement

अली का यह कथित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और कई लोगों ने इसे पूर्व ऑल इंग्लैंड चैम्पियन गोपीचंद का ‘अपमान’ माना. गोपीचंद हैदराबाद के गचीबाउली में अकादमी चलाते हैं जहां सिंधू ट्रेनिंग करती है.

अली के कार्यालय ने स्पष्ट करते हुए कहा, ‘यह सामान्य बयान था और उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया. उनके कहने का मतलब था कि तेलंगाना के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए अंतरराष्ट्रीय कोच होने चाहिए. गोपीचंद के खिलाफ उन्होंने कुछ नहीं कहा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement