Advertisement

रियो टेस्ट इवेंट में थाईलैंड की निशानेबाज ने जीता गोल्ड

थाईलैंड की सुतिया ज्यूश्लोमित ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप में ओलम्पिक विजेता किम्बर्ली रोडे को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. सुतिया की यह पहली वर्ल्ड कप गोल्ड जीत है.

थाइलैंड की निशानेबाज सुतिया ज्यूश्लोमित थाइलैंड की निशानेबाज सुतिया ज्यूश्लोमित
अभिजीत श्रीवास्तव
  • रियो डी जेनेरियो,
  • 25 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

थाईलैंड की सुतिया ज्यूश्लोमित ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) वर्ल्ड कप में ओलम्पिक विजेता किम्बर्ली रोडे को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. सुतिया की यह पहली वर्ल्ड कप गोल्ड जीत है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओलम्पिक के लिए टेस्ट इवेंट के रूप में देखे जा रहे इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अमेरिका की निशानेबाज रोडे और सुतिया के बीच कड़ी प्रतिद्वंद्विता देखी गई, जिसके कारण उनका मुकाबला टाईब्रेकर की स्थिति में भी पहुंचा. इस मुकाबले में रोडे चौथे चरण में चूक गईं और इसी का फायदा उठाते हुए सुतिया ने बेहतर प्रदर्शन कर गोल्ड अपने नाम कर लिया.

Advertisement

जीत हासिल करने के बाद सुतिया ने कहा, ‘मैं कई बार फाइनल तक पहुंची हूं और मैंने तीन सिल्वर मेडल जीते, लेकिन आज पोडियम के टॉप पर खड़े होने का एहसास खास है. मैं जून में सान मरिनो जाऊंगी और इसके बाद मैं ओलम्पिक पर ध्यान केंद्रित करूंगी.’

सुतिया ने कहा, ‘मेरे लिए प्रतियोगिता मतलब प्रतियोगिता है. ओलम्पिक खेलों की बात कुछ अलग है. मैं खुश हूं कि मैंने रियो में यह गोल्ड जीता. मेरी कड़ी मेहनत का फल आखिरकार मुझे मिल ही गया. रोडे ओलम्पिक विजेता हैं और मैं सच्चे तौर पर उनका सम्मान करती हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement