Advertisement

रोनाल्डो को इंस्टाग्राम पर एक फोटो के मिलते हैं 2 करोड़ 60 लाख रुपये

एक रिपोर्ट के मुताबिक सोशल नेटवर्क एप्लिकेशन इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं.

रोनाल्डो रोनाल्डो
विश्व मोहन मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने खेल के मैदान से बाहर भी एक बड़ा कीर्तिमान रच दिया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक वह सोशल नेटवर्क एप्लिकेशन इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाने वाले फुटबॉलर बन गए हैं. इस पुर्तगाली दिग्गज को एक फोटो के करीब 2 करोड़ 60 लाख रुपये (£310,000) मिलते हैं. 

PHOTO शेयर कर रोनाल्डो ने कहा- बन गया जुड़वां बच्चों का पिता

Advertisement

वेबसाइट हॉपर ने दावा किया है कि इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में अब अमेरिकन सिंगर सेलेना गोमेज और सुपरमॉडल किम कार्दशियन ही रोनाल्डो से आगे हैं. खिलाड़ियों की बात करें, तो रोनाल्डो के अलावा टॉप-10 में अमेरिकी बास्केटबॉल स्टार लेब्रोन जेम्स ही शामिल हैं, जिन्हें एक फोटो के करीब 78 लाख रुपये (£93,000) मिलते हैं.

इंस्टाग्राम पर लगातार एक्टिव रहनेवाले रोनाल्डो की तस्वीरों को उनके फैंस हाथों हाथ लेते हैं, जहां उनके 106 मिलियन (106,075,372) फोलोअर्स हैं. पिछले दिनों उन्होंने अपने जुड़वां बच्चों की तस्वीर शेयर की थी, जिसे करीब 80 लाख लाइक्स मिले थे.

रोनाल्डो पहले से ही एक बेटे के पिता हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर का जन्म जून 2010 में हुआ था. 32 साल का यह स्ट्राइकर अभी स्पेन की मॉडल जॉर्जिना रोड्रिगेज के साथ डेटिंग कर रहा है.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement