Advertisement

18वें ग्रैंड स्लैम टाइटल के लिए उतरे जोकोविच, रोलां गैरो पर जोरदार आगाज

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने माइकल यमेर के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई.

The world No.1 Novak Djokovic (AP) The world No.1 Novak Djokovic (AP)
aajtak.in
  • पेरिस,
  • 30 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST
  • जोकोविच ने फ्रेंच ओपन टेनिस के दूसरे दौर में जगह बनाई
  • US Open में डिस्क्वालिफाई होने के बाद पहला ग्रैंड स्लैम खेल रहे
  • 80वें नंबर के खिलाड़ी यमेर को 6-0, 6-3, 6-2 से हराया 

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीय नोवाक जोकोविच ने माइकल यमेर के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई. सर्बियाई खिलाड़ी ने दुनिया के 80वें नंबर के खिलाड़ी यमेर को 6-0, 6-3, 6-2 से हराया. 

अमेरिकी ओपन में गलती से लाइन जज के गले पर गेंद मारने के कारण डिस्क्वालिफाई होने के बाद पहला ग्रैंड स्लैम मैच खेल रहे जोकोविच ने जीत के बाद जेब से अतिरिक्त गेंद निकाली और इसे रैकेट से हल्का सा छुआकर अपने पीछे गिरा दिया.

Advertisement

रोलां गैरो पर दूसरे और करियर के 18वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए चुनौती पेश कर रहे दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच की 2020 की यह 32वीं जीत है और उन्हें सिर्फ एक हार का सामना करना पड़ा है जो अमेरिकी ओपन में चौथे दौर के मुकाबले के बीच से डिस्क्वालिफाई होना है.

महिला एकल में 17 साल की डेनमार्क की क्लारा टॉसन अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली 21वीं वरीय जेनिफर ब्रेडी को 6-4, 3-6, 9-7 से हराकर टूर स्तर की पहली जीत दर्ज करने में सफल रहीं.

ऑस्ट्रेलिया ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन ने 125वें नंबर की खिलाड़ी ल्युडमिला सैमसोनोवा को 6-4, 3-6, 6-3 से हराया. दूसरी वरीय कैरोलिना प्लिसकोवा ने भी पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 172वें नंबर की क्वालिफायर खिलाड़ी मयार शेरिफ को 6-7, 6-2, 6-4 से शिकस्त दी.

Advertisement

पुरुष वर्ग में पांचवें नंबर के स्टेफानोस सितसिपास और 13वें नंबर के खिलाड़ी आंद्रे रूबलेव ने पहले दो सेट गंवाने के बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज की. सितसिपास ने जॉमे मुनार को 4-6, 2-6, 6-1, 6-4, 6-4 से हराया जबकि रूबलेव ने सैम क्वेरी को 6-7, 6-7, 7-5, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement