Advertisement

IND vs ENG: रूट को भारत के घरेलू रिकॉर्ड की चिंता नहीं, बोले- टीम इंडिया पर रहेगा ज्यादा दबाव

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भारत के खिलाफ खेलने के लिए बेहद आतुर हैं. 30 साल के रूट जब भारत के खिलाफ शुक्रवार को पहले टेस्ट के लिए मैदान में उतरेंगे, तो यह उनका 100वां टेस्ट मैच होगा.

More pressure on favorites India, says English captain Joe Root (PTI) More pressure on favorites India, says English captain Joe Root (PTI)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 04 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:09 AM IST
  • भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट कल से
  • अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरेंगे इंग्लिश कप्तान जो रूट
  • रूट बोले- हम पर नहीं, 'फेवरेट' टीम इंडिया पर दबाव होगा

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भारत के खिलाफ खेलने के लिए बेहद आतुर हैं. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले रूट ने कहा है कि इस टेस्ट सीरीज में दबाव भारत पर रहेगा क्योंकि सभी उन्हें फेवरेट बता रहे हैं. रूट ने 2012 में नागपुर में भारत के खिलाफ ही अपना डेब्यू किया था. उस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 2-1 से हराया था. उसके बाद से कोई भी टीम भारतीय जमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. 

Advertisement

30 साल के रूट जब भारत के खिलाफ शुक्रवार को पहले टेस्ट के लिए मैदान में उतरेंगे, तो यह उनका 100वां टेस्ट मैच होगा. इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात देकर भारत आई है. जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ उस सीरीज में 426 रन बनाए थे. दूसरी ओर भारत ने भी ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से हराकर इतिहास रचा था.

जो रूट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'ये एक जबर्दस्त सीरीज होने जा रही है. मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं. भारत के खिलाफ हमें ऐसे समय में खेलने का मौका मिला है जब वह हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर आई है. यही वजह है कि हमारी टीम से ज्यादा दबाव उनके ऊपर होगा, क्योंकि भारत को अपने घरेलू रिकॉर्ड्स को बनाए रखने की चुनौती रहेगी. हम सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलकर उन्हें हराना चाहते हैं. भारत को उसकी धरती पर हराना एक कप्तान के तौर पर मेरे लिए बड़ी उपलब्धि होगी.'

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV  

रूट ने कहा, 'हमें अपनी योग्यता पर काफी भरोसा है. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और लगातार अपने गेम प्लान के हिसाब से ही खेल रहे हैं. हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो चारों टेस्ट मैच जिता सकते हैं. भारत के खिलाफ जब मैं 2012 में यहां खेलने आया था, तब मैंने उस यादगार सीरीज में उतना अहम योगदान नहीं दिया था. मैं नहीं समझता कि उस समय कठिन परिस्थितियों में जीत के लिए मैंने टीम की सराहना की होगी. इस सीरीज में काफी मजा आने वाला है और मैं मैदान में उतरने को आतुर हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement