Advertisement

Tokyo 2020: ओलंपिक में आशीष का सफर खत्म, पहले दौर में चीनी बॉक्सर से हारे

ओलंपिक में पदार्पण करने वाले भारतीय मुक्केबाज आशीष चौधरी (75 किग्रा) को चीन के एरबीके तुओहेता के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में लचर शुरुआत का खामियाजा भुगतना पड़ा और हार के साथ ही उनका सफर खत्म हो गया.

Ashish Kumar (red) and China's Tuoheta Erbieke (Getty) Ashish Kumar (red) and China's Tuoheta Erbieke (Getty)
aajtak.in
  • टोक्यो,
  • 26 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST
  • आशीष ओलंपिक से बाहर होने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज हैं
  • विकास कृष्ण और मनीष कौशिक भी शुरुआती दौर में हार गए

ओलंपिक में पदार्पण करने वाले भारतीय मुक्केबाज आशीष चौधरी (75 किग्रा) को चीन के एरबीके तुओहेता के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में लचर शुरुआत का खामियाजा भुगतना पड़ा और हार के साथ ही उनका सफर खत्म हो गया.

आशीष ओलंपिक से बाहर होने वाले तीसरे भारतीय मुक्केबाज हैं. इससे पहले विकास कृष्ण (69 किग्रा) और मनीष कौशिक (63 किग्रा) भी शुरुआती दौर में हार के बाद बाहर हो गए थे.

Advertisement

एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले 27 साल के आशीष चौधरी ने शुरुआती दौर के बाद लय पकड़ी, लेकिन यह उन्हें 0-5 की हार से बचने के लिए काफी नहीं था.

हिमाचल प्रदेश के इस मुक्केबाज को चीन के खिलाड़ी ने पहले दौर में ही अपने मुक्कों के शानदार इस्तेमाल से पछाड़ दिया और उन्हें जजों के सर्वसम्मत फैसले से जीत दर्ज करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई.

आशीष ने दूसरे दौर में वापसी की कोशिश में अधिक हमले किए, लेकिन चीन का मुक्केबाज ज्यादातर मौके पर उन्हें चकमा देने में सफल रहा.  

आशीष बाईं आंख के नीचे चोट के बावजूद तीसरे दौर में ताओहेता को परेशान करने में सफल रहे और जजों ने भी उनके पक्ष में फैसला दिया, लेकिन चीन के खिलाड़ी ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement