Advertisement

बर्डीच अब नहीं खेलेंगे डेविस कप, ताकत बचाने के लिए किया ऐसा

32 साल के बर्डिच ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर वह बिना आराम लिये नहीं खेल सकते.

बर्डीच बर्डीच
विश्व मोहन मिश्र
  • प्राग,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

चेक गणराज्य के टेनिस खिलाड़ी टॉमस बर्डिच ने अपने पेशेवर करियर को आगे बढ़ाने के लिए डेविस कप से संन्यास ले लिया है. 32 वर्षीय बर्डिच ने रविवार को कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर वह बिना आराम लिये नहीं खेल सकते.

विश्व रैंकिंग में 16वें पायदान पर मौजूद खिलाड़ी ने कहा कि अगर वह अपने पेशेवर करियर को बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें आराम करने और अपनी ताकत को बचाने की जरूरत है. बर्डिच ने कहा कि वह दो बार डेविस कप जीतने वाली टीम का हिस्सा बनकर खुश हैं.

Advertisement

बर्डिच ने 2003 से 2013 के बीच चेक गणराज्य के लिए डेविस कप में लगातार भाग लिया. उन्होंने 2012 और 2013 में चेक गणराज्य को डेविस कप दिलाया. उन्होने अपना अंतिम डेविस कप मैच 2016 में जर्मनी के खिलाफ खेला.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement