Advertisement

WWE रिंग में जॉन सीना के 5 सबसे बड़े दुश्मन, कई बार दे चुके हैं पटखनी

Top 5 Enemies Of WWE Superstar John Cena: क्या आपको पता है कि WWE के रिंग में जॉन सीना के सबसे बड़े दुश्मन कौन से रेसलर रहे हैं? अगर नहीं तो हम बता रहे हैं सीना के 5 बड़े दुश्मनों के बारे में.

Top 5 Enemies Of WWE Superstar John Cena Top 5 Enemies Of WWE Superstar John Cena
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) जब भी रिंग में उतरते हैं, रेसलिंग का रोमांच अपने चरम पर पहुंच जाता है. उनकी दीवानगी पूरी दुनिया में है. हालांकि, अब रिंग में उनकी मौजूदगी कम हो गई है. वो काफी कम फाइट लड़ते हैं. लेकिन इसके बावजूद वो अभी भी उतने ही मशहूर हैं जितने पहले थे. लेकिन क्या आपको पता है कि WWE के रिंग में जॉन सीना के सबसे बड़े दुश्मन कौन रहे हैं?

Advertisement

1. जॉन सीना के सबसे बड़े 5 दुश्मनों में पहला नाम सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का आता है. WWE के रिंग में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना की रेसलिंग को काफी पसंद किया जाता है, वहीं दोनों एक दूसरे को पटकने का एक भी मौका नहीं छोड़ते. हालांकि रिंग में एक दूसरे के कट्टर दुश्मन होने के बाद भी जॉन सीना WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर के दांव पेच के मुरीद हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ब्रॉक लैसनर WWE के इतिहास के सबसे बेहतरीन रेसलर हैं. रिंग में उनकी परफॉर्मेंस जबरदस्त रहती है.

2. ट्रिपल एच (Triple H) WWE रेसलिंग की दुनिया में एक बड़ा नाम है. ट्रिपल एच हमेशा से लोगों के पसंदीदा रेसलर्स में गिने जाते रहे हैं. 14 बार WWE चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले ट्रिपल एच को 16 बार WWE चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले जॉन सीना का दूसरा सबसे बड़ा दुश्मन माना जाता है. रेसलमेनिया 22 में जॉन सीना ने ट्रिपल एच को चारो खाने चित कर दिया था. हालांकि इसके बाद कई मौकों पर सीना को हार का सामना भी करना पड़ा.

Advertisement

तस्वीर साभार- WWE TWITTER PAGE

3. WWE रेसलर चावो गुरेरो (Chavo Guerrero) और जॉन सीना की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. WWE के रिंग से लेकर ट्विटर पेज तक के पोस्ट देखें तो पाएंगे कि दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं. अपने ट्विटर पेज पर चावो जॉन सीना के बारे में बहुत कुछ लिख चुके हैं. हो सकता है चावो सुर्खियों में आने के लिए भी ऐसा करते हों, उन्होंने सीना को अहंकारी तक कहा है.

4. WWE के रिंग में सीना का सामना किसी से भी हो वो अड़े रहते हैं और कभी हार न मानने वाली जिद के लिए लोग उन्हें पसंद भी करते हैं. उन्होंने बिग शो और मार्क हेनरी जैसे पहलवानों को उठाकर पटकने में देर नहीं की. एक समय ऐसा भी आया जब WWE के रिंग में नेक्सस (NXT) के सामने कोई नहीं टिक पाता था. वेड बैरेट (Wade Barrett) भी इसी ग्रुप के सदस्य थे. रेसलर्स का ये ग्रुप किसी भी बड़े नाम को चारो खाने चित करने में माहिर था लेकिन तभी जॉन सीना ने इस ग्रुप के खिलाफ मोर्चा खोला और एक-एक करके इन्हें ध्वस्त करना शुरू किया. कहा जाता है कि सीना ने ही नेक्सस के राज को खत्म किया. वेड बैरेट ने कई मौकों पर सीना के खिलाफ बयानबाजी करके ये साबित किया कि वो सीना के दुश्मनों में से एक हैं.

Advertisement

5. मिस्टर कैनेडी के नाम से मशहूर WWE रेसलर रहे केन एंडरसन (Ken Anderson) और जॉन सीना की दुश्मनी किसी से छिपी नहीं है. केन एंडरसन अकसर जॉन सीना को उनके फाइट के दौरान आकर परेशान करते थे. केन किसी भी रेसलर के साथ फाइट के दौरान सीन के जीतने के कागार पर पहुंच जाने के बाद रिंग में एंट्री लेते थे और उन्हें हराने की कोशिश करते थे. कई मौकों पर सीना ने कैनेडी और उनके बीच की दूरी को बयां किया. एक इंटरव्यू के दौरान कैनेडी ने भी सीना के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की थी. कहा ये भी जाता है कि सीना के प्रति गलत व्यवहार के कारण कैनेडी का करियर खत्म हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement