Advertisement

तुरिनो के डिफेंडर बोवो के घुटने की सर्जरी सफल रही

इटली के क्लब तुरिनो के डिफेंडर सीजर बोवो के बाएं घुटने की सर्जरी सफल रही है. इस सर्जरी के बाद हालांकि बोवो को तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर रहना होगा.

सीजर बोवो सीजर बोवो
अभिजीत श्रीवास्तव/IANS
  • तुरिन,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

इटली के क्लब तुरिनो के डिफेंडर सीजर बोवो के बाएं घुटने की सर्जरी सफल रही है. इस सर्जरी के बाद हालांकि बोवो को तीन सप्ताह के लिए मैदान से दूर रहना होगा.

खुद बोवो ने अपनी सर्जरी के सफल होने की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि वह तीन सप्ताह के बाद सुधार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

पार्लेमो के इस पूर्व खिलाड़ी ने तुरिन में इस सत्र में अहम स्थान हासिल किया है. वह 15 मैचो में अब तक दो गोल कर चुके हैं.

Advertisement

इनपुटः IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement