Advertisement

चाइना ओपन : अपने करियर में पहली बार सिमोना हालेप से हारीं मारिया शारापोवा

सिमोना हालेप ने अपने करियर में पहली बार रूस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा को चीन ओपन में मात दी.

मारिया शारापोवा मारिया शारापोवा
विश्व मोहन मिश्र
  • बीजिंग,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

वर्ल्ड नंबर 2 टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने अपने करियर में पहली बार रूस की स्टार खिलाड़ी मारिया शारापोवा को चीन ओपन में मात दी. हालेप ने बुधवार को चीन ओपन में शारापोवा को 6-2, 6-2 से मात देते हुए महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वाइल्ड कार्ड धारक शारापोवा रोमानियाई खिलाड़ी हालेप की सर्विस से काफी परेशान दिखीं.

Advertisement

मैच के बाद शारापोवा ने कहा, "वह पूरे मैच में शानदार खेलीं. हमारे बीच हुए पिछले मुकाबलों की अपेक्षा शायद मेरे खिलाफ यह उनका सर्वश्रेष्ठ खेल था. मैं ज्यादा अच्छा नहीं खेल पाई."

उन्होंने कहा, "वह गेंद को लगातार अच्छे से मार रही थीं. ज्यादा गलतियां नहीं कर रही थीं. उनकी सर्विस काफी शानदार थी. उन्होंने सभी चीजें अच्छी कीं."

क्वार्टर फाइनल में हालेप का सामना पोलैंड की एगनिस्का राडवांस्का और रूस की दारिया कसाटकिना के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement