Advertisement

रोजर्स कप के सेमीफाइनल में पहुंचे फेडरर, फाइनल में रोबिन हास से मुकाबला

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर रोजर्स कप के क्वॉर्टर फाइनल में स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुट पर 6-4, 6-4 की जीत से मॉन्ट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर सीजन के अपने छठे खिताब के करीब पहुंच गए.

रोजर फेडरर रोजर फेडरर
केशवानंद धर दुबे/विजय रावत
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

अपने नाम 19 ग्रैंड स्लैम कर चुके स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर रोजर्स कप के क्वॉर्टर फाइनल में स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुट पर 6-4, 6-4 की जीत से मॉन्ट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर सीजन के अपने छठे खिताब के करीब पहुंच गए. इस जीत के साथ ही फेडरर ने 15 मैचों से जारी अपनी जीत का क्रम बरकरार रखा.

Advertisement

फेडरर ने क्वॉर्टर फाइनल में पांच ऐस जमाए, उन्होंने दो डबल फाल्ट किए लेकिन उन्होंने दबदबा बनाते हुए 68 मिनट तक चले मुकाबले को 25 में से 21 अंक अपने नाम किया.बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अपने एक बयान में फेडरर ने कहा, " बतिस्ता ने अच्छा खेल दिखाया था. मैं इस मैच में काफी सहज महसूस कर रहा था."

अब सेमीफाइनल में उनका सामना नीदरलैंड के रोबिन हास से होगा. जिन्होंने डिएगो श्वाट्र्जमैन को 4-6, 6-3, 6-3 को शिकस्त दी. फेडरर अपने करियर में महज दूसरी बार हासे से भिड़ेंगे. इससे पहले वह 2012 में डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले आफ में हुई भिड़ंत में 6-1, 6-4, 6-4 से जीत चुके हैं.

फेडरर का इस सीजन में एक और खिताब जीतने का मौका बढ़ गया है क्योंकि शीर्ष वरीय राफेल नडाल को गुरूवार को कनाडा के डेनिस शापोवालोव से हार का मुंह देखना पड़ा. 18 वर्षीय शापोवालोव ने शुक्रवार को फ्रांस के एड्रियन मानारिनो को 2-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त देते हुए बड़ा उलटफेर किया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement