Advertisement

रोजर्स कप: फाइनल में हारकर फेडरर के हाथ से फिसला साल का छठा खिताब

फाइनल में दूसरे वरीय फेडरर को जर्मनी के 20 वर्षीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने लगातार सेट में 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया.

एलेक्जेंडर ज्वेरेव, फेडरर एलेक्जेंडर ज्वेरेव, फेडरर
विश्व मोहन मिश्र
  • मॉन्ट्रियल,
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

स्विस स्टार रोजर फेडरर को मॉन्ट्रियल मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में उलटफेर का सामना करना पड़ा. फाइनल में दूसरे वरीय फेडरर को जर्मनी के 20 वर्षीय एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने लगातार सेट में 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा जमाया.

इसके साथ ही 36 साल के फेडरर सीजन के अपने छठे खिताब से वंचित रहे. उन्होंने नीदरलैंड्स के रोबिन हास को 75 मिनट में 6-3, 7-6 (7/5) से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.अब फेडरर के 16 मैचों से जारी जीत का क्रम टूट गया है.

Advertisement

2017 में रोजर फेडरर के फाइनल

 ऑस्ट्रेलियन ओपन, जीते

 इंडियन वेल्स मास्टर्स, जीते

 मियामी मास्टर्स, जीते

 हाले ओपन, जीते

 विंबलडन, जीते

 मॉन्ट्रियल मास्टर्स, हारे

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement