Advertisement

IND vs ENG: चेन्नई टेस्ट में कैसे निकाले इतने विकेट? अश्विन ने खुद किया खुलासा

पिच को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं तथा पूर्व दिग्गजों जैसे शेन वॉर्न और माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए थे, जबकि इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने इसे चुनौतीपूर्ण करार दिया.

R Ashwin acknowledges the cheers from the Chennai crowd (@BCCI) R Ashwin acknowledges the cheers from the Chennai crowd (@BCCI)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:38 PM IST
  • अश्विन ने मैच में 96 रन देकर 8 विकेट निकाले
  • भारत की दूसरी पारी में शानदार शतक जमाया
  • अश्विन को इस टेस्ट में 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया

ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने चेपॉक की पिच से मिल रहे टर्न के बूते ही नहीं, बल्कि ‘गति और चालाकी’ से भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विकेट हासिल किए. पिच को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं तथा पूर्व दिग्गजों जैसे शेन वॉर्न और माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर आपस में भिड़ गए थे, जबकि इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने इसे चुनौतीपूर्ण करार दिया.

Advertisement

अश्विन को मैच में 96 रन देकर 8 विकेट लेने और भारत की दूसरी पारी में शतक जमाने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. उन्होंने पिच को लेकर चल रही चर्चा को खास तवज्जो नहीं दी.

अश्विन ने भारत की 317 रनों से जीत के बाद कहा, ‘लोग जितना बाहर बैठकर भविष्यवाणी कर रहे हैं, मुझे लगता है जो गेंद ज्यादा टर्न कर रही थी उससे विकेट नहीं मिल रहे थे. यह बल्लेबाजों की मानसिकता थी जिसके कारण हमें विकेट मिले.’

उन्होंने कहा, ‘मैं वर्षों से यहां खेल रहा हूं और हमें विकेट गति और चालाकी से मिले. अपने इरादे मजबूत रखना बेहद महत्वपूर्ण था.’ अश्विन ने कहा कि उन्होंने घरेलू दर्शकों के सामने मैच का पूरा लुत्फ उठाया, क्योंकि वह घरेलू परिस्थितियों से अवगत थे.

उन्होंने कहा, ‘पिच जिस तरह से व्यवहार कर रही हो उसमें हर तरीका भिन्न परिणाम देता है. मैंने अलग तरीके से कोशिश की. हवा का उपयोग किया, गेंद छोड़ने के लिए विभिन्न कोण का उपयोग किया. रन-अप में अपनी तेजी से काम लिया. यह मेरे लिए कारगर रहा, क्योंकि मैंने इस पर काम किया था.’

Advertisement

अपने 400वें विकेट से महज 6 विकेट दूर इस 34 साल के गेंदबाज ने कहा, ‘पहले मैच की तुलना में विकेट काफी भिन्न था. यह लाल मिट्टी वाला विकेट था, जबकि पहला बजरी वाला विकेट था.’

भारत की दूसरी पारी में अपना पांचवां टेस्ट शतक बनाने के बारे में अश्विन ने कहा, ‘गेंदबाजों पर दबाव बनाना बेहद महत्वपूर्ण था, क्योंकि अगर आप उन्हें हावी होने का मौका देते हो तो उनके लिए चीजें आसान हो जाएंगी.’

उन्होंने कहा, ‘मैं उन लोगों में शामिल हूं, जो कड़ी मेहनत करते हैं और जब चीजें अनुकूल न हों तो मैं और कड़ी मेहनत करता हूं.’ अश्विन ने कहा कि बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की सलाह उनके काफी काम आई.

उन्होंने कहा, ‘विक्रम राठौड़ का रवैया बेहद सहयोगी रहा. अजिंक्य रहाणे ने भी अहम भूमिका निभाई. सिडनी टेस्ट की पारी ने वास्तव में मेरे लिए लय बनाई.’

अपने पदार्पण मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 60 रन देकर 5 विकेट लेने वाले अक्षर पटेल ने कहा, ‘यह अच्छा अनुभव रहा. पदार्पण मैच में पांच विकेट लेना विशेष रहा. इस पिच पर अपनी गति में बदलाव करना जरूरी था और मैंने यही किया. बल्लेबाजों को गलती के लिए मजबूर किया. पहले दिन से टर्न मिल रहा था इसलिए मैंने सही लाइन व लेंथ से गेंदबाजी की और उसका मुझे फायदा मिला.’

Advertisement

इंग्लैंड की दूसरी पारी में दो विकेट लेने वाले बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने स्वीकार किया कि पिछले दो साल में टेस्ट मैच नहीं खेलने के कारण वह दबाव महसूस कर रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement