Advertisement

स्टेडियमों में फिर हिंसा होने पर यूरो 2016 से बाहर हो जाएगा रूस

फ्रांस में स्टेडियमों में अंदर दर्शकों द्वारा और हिंसा किए जाने पर रूस यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप से बाहर हो जायेगा. युएफा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में हिंसा के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई में यह संदेश दिया.

स्टेडियम में समर्थकों के बीच हुई थी झड़प स्टेडियम में समर्थकों के बीच हुई थी झड़प
मोनिका शर्मा
  • पेरिस,
  • 15 जून 2016,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

फ्रांस में स्टेडियमों में अंदर दर्शकों द्वारा और हिंसा किए जाने पर रूस यूरोपीय फुटबाल चैंपियनशिप से बाहर हो जायेगा. युएफा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में हिंसा के बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई में यह संदेश दिया.

इसने कहा कि अगर रूसी प्रशंसक विरोधी टीमों के प्रशंसकों या स्टेडियम के सुरक्षा स्टाफ पर हमले करते रहेंगे तो उसे बाहर कर दिया जाएगा.

Advertisement

फिर हिंसा होने पर चैंपियनशिप से बाहर
युएफा ने कहा, 'इस तरह की घटनाए अगर टूर्नामेंट के दौरान फिर हुई तो रूस को बाहर किया जा सकता है.' रूस का सामना कल स्लोवाकिया से होगा जिसके बाद उसे वेल्स से खेलना है.

स्टेडियम में समर्थकों के बीच हुई थी झड़प
गौरतलब है कि बीते शनिवार को मार्सेली में रूस और इंग्लैंड के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी. इंग्लैंड और रूस के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ हो गया था जिसके बाद दोनों देशों के समर्थकों के बीच मारपीट शुरू हो गई. घटना में करीब 30 लोग घायल हुए थे जबकि पुलिस ने 17 लोगों को हिरासत में भी लिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement