Advertisement

IPL: ब्रिटेन जाने वाले न्यूजीलैंड के क्रिकेटर 10 मई तक भारत में रहेंगे

केन विलियमसन समेत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल रहे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर 10 मई तक भारत में रहेंगे, जिसके बाद ब्रिटेन रवाना होंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेटरों के संघ के प्रमुख ने यह जानकारी दी.

Kane Williamson (@BCCI) Kane Williamson (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2021,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST
  • ब्रिटेन में यात्रा प्रतिबंधों के कारण क्रिकेटर 11 मई तक नहीं जा सकते
  • अब तक सिर्फ ब्रिटिश नागरिकों को ही भारत से यात्रा की अनुमति है
  • न्यूजीलैंड टीम दो जून से इंग्लैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी

केन विलियमसन समेत इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेल रहे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर 10 मई तक भारत में रहेंगे, जिसके बाद ब्रिटेन रवाना होंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेटरों के संघ के प्रमुख ने यह जानकारी दी.

न्यूजीलैंड के बाकी खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ के सदस्य टीमों द्वारा इंतजाम की गई चार्टर्ड उड़ानों से स्वदेश रवाना हो सकते हैं. न्यूजीलैंड प्लेयर्स एसोसिएशन के प्रमुख हीथ मिल्स ने यह जानकारी दी.

Advertisement

अब तक सिर्फ ब्रिटिश नागरिकों को ही भारत से यात्रा की अनुमति है, लेकिन उन्हें सरकार द्वारा अधिकृत केंद्र पर 10 दिन पृथकवास में रहना होगा .

मिल्स ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘ब्रिटेन में यात्रा प्रतिबंधों के कारण क्रिकेटर 11 मई तक नहीं जा सकते. उनके लिए भारत में कुछ दिन और इंतजार करना चुनौतीपूर्ण है.’

विलियमसन के अलावा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, काइल जेमिसन, मिशेल सेंटनर, क्रिस डोनाल्डसन (ट्रेनर), टॉमी सिमसेक (फिजियो) , लॉकी फर्ग्यूसन, जिमी नीशाम और फिन एलेन भी यहां हैं.

न्यूजीलैंड टीम दो जून से इंग्लैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इसके बाद साउथेम्पटन में 18 जून से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement