Advertisement

उमेश यादव के घर आई नन्ही परी- शेयर की बेटी की तस्वीर, BCCI ने दी बधाई

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को नए साल के आगमन (एक जनवरी) पर खूबसूरत तोहफा मिला है. वह पहली बार पापा बने हैं.

Umesh Yadav and his wife Tanya Wadhwa (Instagram) Umesh Yadav and his wife Tanya Wadhwa (Instagram)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST
  • उमेश यादव पहली बार पिता बने हैं
  • चोटिल उमेश ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हैं
  • वह अगले दो टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे

भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव को नए साल के आगमन (एक जनवरी) पर खूबसूरत तोहफा मिला है. वह पहली बार पापा बने हैं, उनकी वाइफ तान्या ने बेटी को जन्म दिया है. चोटिल उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाकी बचे दो टेस्ट मैचों से बाहर हैं. 

उमेश यादव और तान्या ने सोशल मीडिया पर खुशखबरी साझा की है. उमेश ने बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- यह बेटी है. 

Advertisement

बीसीसीआई ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. बीसीसीआई ने लिखा- उमेश यादव को बेटी का पिता बनने पर बहुत-बहुत बधाई. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही मैदान पर उतरेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV 

33 साल के उमेश यादव की जगह टी. नटराजन को टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल किया गया है. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement