Advertisement

अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा

ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने 15 साल से अधिक के करियर में तीनों प्रारूपों में अंपायरिंग करने के बाद गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया.

Bruce Oxenford (Getty) Bruce Oxenford (Getty)
aajtak.in
  • दुबई,
  • 28 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 15 साल से अधिक के करियर में तीनों प्रारूपों में अंपायरिंग की
  • उनका आखिरी मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट था
  • 2006 में टी20 मैच के जरिए करियर की शुरुआत की थी

ऑस्ट्रेलियाई अंपायर ब्रूस ओक्सेनफोर्ड ने 15 साल से अधिक के करियर में तीनों प्रारूपों में अंपायरिंग करने के बाद गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. 60 साल के ओक्सेनफोर्ड 2012 से आईसीसी अंपायरों की एलीट पैनल के नियमित सदस्य हैं, जो 62 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. उनका आखिरी मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट था.

Advertisement

ओक्सेनफोर्ड ने आईसीसी के एक बयान में कहा, ‘मैं बतौर अंपायर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को गर्व से देखता हूं. यह विश्वास ही नहीं होता कि मैंने करीब 200 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की. मैंने इतने लंबे करियर की कभी कल्पना नहीं की थी.’

ओक्सेनफोर्ड ने जनवरी 2006 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैच के जरिए करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने पिछले तीन पुरुष विश्व कप और तीन टी20 विश्व कप में अंपायरिंग की. वह महिला टी20 विश्व कप 2012 और 2014 में भी अंपायर रहे.

देखें- आजतक LIVE TV 

वह घरेलू मैचों में अंपायरिंग करते रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘मैं आईसीसी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और आईसीसी एलीट तथा अंतरराष्ट्रीय पैनल के अपने साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इतने साल मेरी हौसलाअफजाई की.’
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement