Advertisement

ICC की बैठक में विवादित ‘अंपायर्स कॉल’ पर होगी चर्चा, कोहली ने की थी आलोचना

अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की क्रिकेट समिति की इस सप्ताह के आखिर में होने वाली बैठक में विवादित ‘अंपायर्स कॉल’ पर चर्चा की जाएगी, जिसकी भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने आलोचना की है.

ICC Logo ICC Logo
aajtak.in
  • दुबई,
  • 24 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST
  • आईसीसी क्रिकेट बोर्ड की बैठक 30 मार्च को दुबई में होनी है
  • ‘अंपायर्स कॉल’ की कई खिलाड़ियों ने आलोचना की है

अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की क्रिकेट समिति की इस सप्ताह के आखिर में होने वाली बैठक में विवादित ‘अंपायर्स कॉल’ पर चर्चा की जाएगी, जिसकी भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने आलोचना की है.

आईसीसी क्रिकेट बोर्ड की बैठक 30 मार्च को दुबई में होनी है और उसी दिन मुख्य कार्यकारी मनु साहनी के भविष्य पर भी चर्चा की जाएगी. साहनी इस समय छुट्टी पर हैं. आंतरिक जांच में कथित तौर पर पाया गया कि कर्मचारियों के प्रति उनका रवैया कठोर था.

Advertisement

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘इस सप्ताह के आखिर में त्रैमासिक बैठक होनी है. उससे पहले ‘अंपायर्स कॉल’ पर भी बात की जाएगी. मुख्य कार्यकारियों की भी बैठक होनी है.’

अंपायर्स कॉल के कुछ विवादित फैसलों के बाद कोहली ने इसे अस्पष्ट बताते हुए कहा था कि एलबीडब्ल्यू के फैसले इस आधार पर ही लिये जाने चाहिए कि गेंद स्टंप पर जा रही है या नहीं.

एक सूत्र ने कहा, ‘आईसीसी क्रिकेट समिति सभी पक्षों की सहमति से ही फैसले लेती है. क्रिकेट समिति की अनुशंसा को सभी बोर्ड के पास सहमति के लिए भेजा गया था और बीसीसीआई ने भी सहमति जताई थी.’

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले और कोहली के तनावपूर्ण संबंधों को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है. कुंबले की अध्यक्षता वाली समिति ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक प्रणाली में बदलाव किया था, जो भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और कोहली दोनों को नागवार गुजरा था. भारत ने हालांकि उम्दा प्रदर्शन करके फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement