Advertisement

देश का नाम रोशन करने वाले रोहन बोपन्ना और स्मृति मंधाना को मिला अर्जुन अवार्ड

केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने क्रिकेटर स्मृति मंधाना और टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना को अर्जुन अवार्ड दिया है. इस अवार्ड की शुरुआत 1961 में हुई थी.

स्मृति मंधना और रोहन बोपन्ना को दिया गया अवार्ड (फोटो- ANI) स्मृति मंधना और रोहन बोपन्ना को दिया गया अवार्ड (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 3:16 PM IST

केंद्रीय खेल मंत्री किरन रिजिजू ने मंगलवार को महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना को अर्जुन अवार्ड दिया है. इस पुरस्कार की शुरुआत 1961 में हुई थी. इस अवार्ड के जरिए विशेष रूप से सक्षम खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाता है. इस पुरस्कार में 5,00,000 रुपये कैश दिया जाता है साथ ही अर्जुन की प्रतीकात्मक मूर्ति और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है.

Advertisement

बता दें कि स्मृति भारतीय महिला क्रिकेट का बड़ा नाम हैं. महिला हो या पुरुष, वह टी-20 इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र की भारतीय कप्तान हैं. मंधाना ने 22 साल 229 दिन की उम्र में टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी संभाली. वह इसी साल फरवरी में दुनिया की नंबर 1 वनडे बल्लेबाज बनी थीं.

मंधाना साल 2018 की शुरुआत से ही वनडे में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं.मंधाना ने पिछले साल 12 एकदिवसीय मैचों में 669 रन और 25 टी 20 में 622 रन बनाए थे. वहीं एशियन गेम्स 2018 में टेनिस पुरुष डबल्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले रोहन बोपन्ना ने इस दौरान कहा कि अर्जुन पुरस्कार विजेता के तौर पर पहचान बनाना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं इस पुरस्कार को प्राप्त करके बहुत खुश हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement