Advertisement

डोपिंग नहीं रुकी, तो खत्म हो जाएगा एथलेटिक्स: बोल्ट

मैक्लारेन की रिपोर्ट में रूस में डोपिंग कार्यक्रम के संचालन का खुलासा हुआ था. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बोल्ट ने कहा, 'रूस के इस घोटाले के बाद मुझे नहीं लगता कि खेल जगत में इससे भी बुरा कुछ हो सकता है.

यूसेन बोल्ट यूसेन बोल्ट
अमित रायकवार/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

वर्ल्ड विश्व के दिग्गज धावक यूसेन बोल्ट का कहना है कि डोपिंग करने वाले खिलाड़ी इसे रोक दें, नहीं तो एथलेटिक्स का खेल समाप्त हो जाएगा. लंदन में आयोजित होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बोल्ट अपने करियर की अंतिम रेस में दौड़ेंगे. आठ बार ओलंपिक खेलों के विजेता बोल्ट विश्व खेल जगत के लिए आदर्श हैं. वह विश्व चैम्पियनशिप के बाद संन्यास ले लेंगे.

Advertisement

आखिरी रेस दौड़ने के लिए तैयार बोल्ट

जमैका के 30 वर्षीय धावक इस प्रतियोगिता में 100मीटर और चार गुणा 100 मीटर रेस में दौड़ेंगे. इसका आगाज शुक्रवार से हो रहा है. बोल्ट ने अपने एक बयान में कहा, 'आशा है कि एथलीट इस चीज को देख पाएंगे कि आखिर खेल जगत में क्या हो रहा है और वह खेल को आगे ले जाने में किस प्रकार से मदद कर सकते हैं?'

डोपिंग बेहद बुरी चीज है- बोल्ट

मैक्लारेन की रिपोर्ट में रूस में डोपिंग कार्यक्रम के संचालन का खुलासा हुआ था. इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बोल्ट ने कहा, 'रूस के इस घोटाले के बाद मुझे नहीं लगता कि खेल जगत में इससे भी बुरा कुछ हो सकता है. डोपिंग हमेशा से बुरी चीज रही है. यह कभी भी सुखद नहीं रही, क्योंकि आप खेल जगत में अच्छे परिणाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.'

Advertisement

'डोपिंग को हर हाल में रोकना होगा'

बोल्ट ने कहा, 'खिलाड़ियों में यह समझ होनी चाहिए कि अगर आपने कुछ गलत किया होगा, तो आप पकड़े जाएंगे. हालांकि, पिछले कुछ साल में डोपिंग को रोकने के लिए अच्छा काम किया जा रहा है अब यह चीजें साफ हो रही हैं. आने वाले समय में खेल जगत में और भी सुधार होगा.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement