Advertisement

रिटायर होने से पहले मोनाको में बोल्ट ने 9.95 सेकंड में जीती 100 मीटर रेस

बोल्ट अगले महीने एथलेटिक्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद खेल से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने पुष्टि की है कि वह इस चैंपियनशिप में 100 मीटर और 4x100 मीटर की रेस में हिस्सा लेंगे.

उसैन बोल्ट उसैन बोल्ट
विश्व मोहन मिश्र
  • मोनाको,
  • 22 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:33 PM IST

आठ बार के ओलंपिक चैंपियन उसैन बोल्ट ने मोनाको डायमंड लीग 100 मीटर की रेस 9.95 सेकंड में जीत ली है. हालांकि दौड़ के आखिरी 30 सेकंड में उनपर काफी दबाव में था. 30 साल के इस जमैकाई दिग्गज को अमेरिका के इसिहा यंग से कड़ी टक्कर मिली. यंग 9.98 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. जबकि दक्षिण अफ्रीकी धावक अकानी सिंबाइन (10.02 सेकंड) तीसरे नंबर पर आए.

Advertisement

बोल्ट अगले महीने एथलेटिक्स की वर्ल्ड चैंपियनशिप के बाद खेल से संन्यास की घोषणा कर चुके हैं. उन्होंने पुष्टि की है कि वह इस चैंपियनशिप में 100 मीटर और 4x100 मीटर की रेस में हिस्सा लेंगे. वर्ल्ड चैंपियनशिप का आयोजन 4 से 13 अगस्त तक लंदन में होगा. इसके बाद वह ट्रैक की दुनिया को अलविदा कह देंगे.

उसैन बोल्ट ने 2009 की बर्लिन विश्व चैंपियशिप में 100 मीटर की दूरी 9.58 सेकंड में पूरी करने का रिकॉर्ड बनाया था. जिसे अबतक कोई नहीं तोड़ पाया है. वह ऐसे पहले धावक हैं, जिनके नाम 100 और 200 मीटर दोनों के वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement