Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ न्यूजीलैंड बनी नंबर-1 टेस्ट टीम, PAK का किया सफाया

न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ शीर्ष पर जा पहुंची हैं. बुधवार को उसने क्राइस्टचर्च टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और 176 रनों से मात दी.

NZ vs PAK: Kyle Jamieson (Getty) NZ vs PAK: Kyle Jamieson (Getty)
aajtak.in
  • क्राइस्टचर्च,
  • 06 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:25 AM IST
  • न्यूजीलैंड पहली बार नंबर वन टेस्ट टीम बनी
  • ऑस्ट्रेलिया 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर
  • 118 अंक हासिल कर कीवी पहुंचे टॉप पर

न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ शीर्ष पर जा पहुंची हैं. उसने रैंकिंग के इतिहास में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है. बुधवार को कीवी टीम ने क्राइस्टचर्च टेस्ट में पाकिस्तान को पारी और 176 रनों से मात दी. इसके साथ ही उसने दो मैचों की सीरीज में मेहमान टीम का 2-0 से सफाया किया. 

केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड की टीम ने पहला टेस्ट 101 रनों से जीता था. यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है और कीवियों ने पूरे 120 अंक हासिल किए. टेस्ट रैंकिंग में अब तक ऑस्ट्रेलिया की टीम टॉप पर थी. न्यूजीलैंड के अब 118 रेटिंग अंक हो गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 116 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर फिसल गई है. 

Advertisement

बुधवार को टेस्ट मैच के चौथे दिन चाय काल के बाद पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 186 रनों पर सिमट गई. न्यूजीलेंड के लिए तेज गेंदबाज काइल जेमिसन ने 48 रन देकर 6 विकेट चटकाए. 

पहली पारी में जेमिसन ने 69 रन देकर 5 विकेट निकाले थे. इस तरह से उन्होंने मैच में कुल 11 विकेट हासिल किए. उनके 6 टेस्ट मैच के करियर में यह पहला अवसर है, जब उन्होंने मैच में 10 विकेट हॉल पूरा किया. 

26 साल के जेमिसन को मुख्य तौर पर बल्लेबाज माना जाता था, जो कभी-कभार गेंदबाजी कर लेते थे. लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी पर काम किया और न्यूजीलैंड की पिचों पर उछाल हासिल करने की अपनी क्षमता के कारण उन्होंने प्रतिद्वंद्वी टीमों को परेशानी में डाला.

देखें: आजतक LIVE TV 

न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी 6 विकेट पर 659 रनों पर समाप्त घोषित कर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 362 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की थी. मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे. 

Advertisement

30 साल के विलियमसन ने चौथा दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 238 रनों की लाजवाब पारी खेली. विलियसन ने हेनरी निकोल्स (157) के साथ चौथे विकेट के लिए 369 रन जोड़े, जो न्यूजीलैंड की तरफ से नया रिकॉर्ड है. यह न्यूजीलैंड के लिए किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. 

ये भी पढ़ें -

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement