Advertisement

विजेंदर सिंह 12 अप्रैल को अमेरिका में करेंगे पदार्पण, दिग्गज फ्रेडी रोच दे रहे ट्रेनिंग

Indian boxing star Vijender Singh will make his debut in the American professional circuit on April 12 against a yet-to-be-decided opponent and is currently training under Hall of Famer Freddie Roach. विजेंदर अब तक 10 पेशेवर मुकाबलों के अपने करियर में अजेय रहे हैं.

Vijender Singh with Freddie Roach. Vijender Singh with Freddie Roach.
aajtak.in
  • ,
  • 06 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह 12 अप्रैल को अमेरिकी पेशेवर सर्किट में पदार्पण करेंगे और उन्होंने हॉल ऑफ फेम कोच फ्रेडी रोच के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

विजेंदर के प्रतिद्वंद्वी की घोषणा अभी नहीं हुई है. फ्रेडी ने मैनी पैकियाओ और माइक टाइसन जैसे दिग्गज मुक्केबाजों को भी ट्रेनिंग दी है.

विजेंदर अब तक 10 पेशेवर मुकाबलों के अपने करियर में अजेय रहे हैं और वह द वेसिली लोमोचेनको-एंथोनी क्रोला अंडरकार्ड में स्टेपल्स सेंटर में अमेरिकी पदार्पण करेंगे. यह आठ दौर का मुकाबला होगा और उनके प्रतिद्वंद्वी की घोषणा बाद में की जाएगी.

Advertisement

विजेंदर के भारतीय प्रमोटर आईओएस मुक्केबाजी ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 33 साल के विजेंदर ने हाल में अपना ट्रेनिंग बेस लास एंजिलिस में स्थानांतरित किया है, जहां वह फ्रेडी के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रहे हैं.

फ्रेडी को ट्रेनर के रूप में 32 साल का अनुभव है और वह 36 विश्व चैंपियनों के मेंटर रह चुके हैं. विजेंदर के 12 अप्रैल को होने वाले मुकाबले का अमेरिका में सीधा प्रसारण किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement