Advertisement

चीनी बॉक्सर को विजेंदर का चैलेंज, कहा- चाइनीज माल ज्यादा नहीं टिकता

चीनी बॉक्सर से मुकाबले की बात पर विजेंदर ने कहा कि वह इस मुकाबले को जितना जल्दी हो सके खत्म कर देंगे. विजेंदर सिंह और जुल्फिकार मैमेतअली के बीच यह मुकाबला 5 अगस्त को होना है.

विजेंदर सिंह विजेंदर सिंह
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

प्रोफेशनल बॉक्सिंग की दुनिया में लगातार तरक्की कर रहे भारत के स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह का अगला मुकाबला चीन के मुक्केबाज जुल्फिकार मैमेतअली से है. ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट विजेंदर अपने इस मुकाबले से पहले आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे हैं. चीनी बॉक्सर से मुकाबले की बात पर विजेंदर ने कहा कि वह इस मुकाबले को जितना जल्दी हो सके खत्म कर देंगे. विजेंदर सिंह और जुल्फिकार मैमेतअली के बीच यह मुकाबला 5 अगस्त को होना है.

Advertisement

इस बड़े मुकाबले से पहले विजेंदर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ’45 सेकेंड में जल्द से जल्द इस मैच को निपटाने की कोशिश करूंगा. चाइनीज माल ज्यादा टिकता नहीं.’ उनके इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस बाउट में दोनों मुक्केबाज अपने-अपने डब्ल्यूबीओ खिताब दांव पर रखेंगे.

आपको बता दें कि इस मुकाबले को जो भी मुक्केबाज जीतेगा वह अपने और प्रतिद्वंदी दोनों के ही खिताब पर कब्जा जमाएगा. जुल्फिकार मैमेतअली फिलहाल डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडलवेट चैंपियन हैं. 5 अगस्त को विजेंदर के अलावा अखिल कुमार, जितेंदर कुमार और नीरज गोयत भी रिंग में अंतरराष्ट्रीय प्रतिद्वंदियों का मुकाबला करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement