
डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाले भारत के पेशेवर मुक्केबाज अगले महीने अपना खिताब बचाने उतरेंगे. वह इस मुकाबले में पूर्व विश्व विजेता फ्रांसिस चेका के खिलाफ रिंग में उतरेंगे.
17 दिसंबर होगा विजेंदर का मुकाबला
दिल्ली के त्यागराज स्टेडिय में
17 दिसंबर से होने वाले विजेंदर के इस मुकाबले की टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. टिकट 'बुकमाय शो' नाम की वेबसाइट पर उपल्बध हैं.
पांच श्रेणियों में टिकट रखे गए हैं
इस मैच के लिए पांच श्रेणियों में टिकट रखे गए हैं। सामान्य टिकट की कीमत 1000 रुपये, प्रीमियर स्टैंड टिकट की कीमत 1500 रुपये, वीआईपी स्टैंड की कीमत 2000 रुपये, गोल्ड रिंगसाइड की कीमत 10000 रुपये और प्लेटिनम रिंगसाइड की कीमत 15000 रुपये है.
5000 टिकटों की बिक्री की जाएगी
इस मुकाबले के लिए तकरीबन 5000 टिकटों की बिक्री की जाएगी. विजेंदर ने इसी साल 16 जुलाई को आस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था.