Advertisement

विजेंदर के अगले मुकाबले के लिए टिकटों की बिक्री शुरू

डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाले भारत के पेशेवर मुक्केबाज अगले महीने अपना खिताब बचाने उतरेंगे. वह इस मुकाबले में पूर्व विश्व विजेता फ्रांसिस चेका के खिलाफ रिंग में उतरेंगे.

विजेंदर सिंह विजेंदर सिंह
IANS/अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST

डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम करने वाले भारत के पेशेवर मुक्केबाज अगले महीने अपना खिताब बचाने उतरेंगे. वह इस मुकाबले में पूर्व विश्व विजेता फ्रांसिस चेका के खिलाफ रिंग में उतरेंगे.

17 दिसंबर होगा विजेंदर का मुकाबला
 दिल्ली के त्यागराज स्टेडिय में  17 दिसंबर से  होने वाले विजेंदर के इस मुकाबले की टिकटों की बिक्री शुरू हो गई है. टिकट 'बुकमाय शो' नाम की वेबसाइट पर उपल्बध हैं.

Advertisement

पांच श्रेणियों में टिकट रखे गए हैं
इस मैच के लिए पांच श्रेणियों में टिकट रखे गए हैं। सामान्य टिकट की कीमत 1000 रुपये, प्रीमियर स्टैंड टिकट की कीमत 1500 रुपये, वीआईपी स्टैंड की कीमत 2000 रुपये, गोल्ड रिंगसाइड की कीमत 10000 रुपये और प्लेटिनम रिंगसाइड की कीमत 15000 रुपये है.

5000 टिकटों की बिक्री की जाएगी
इस मुकाबले के लिए तकरीबन 5000 टिकटों की बिक्री की जाएगी. विजेंदर ने इसी साल 16 जुलाई को आस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement