Advertisement

विजेंदर की अगली फाइट की जगह तय, जहाज की छत पर होगी टक्कर

भारतीय पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह का अगला मुकाबला अगले महीने गोवा में एक कैसीनो जहाज की छत पर होगा. इस मुकाबले के प्रतिद्वंद्वी की घोषणा अभी नहीं हुई है.

Indian professional boxer Vijender Singh (Getty) Indian professional boxer Vijender Singh (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST
  • यह मुकाबला अगले महीने गोवा में होगा
  • कैसीनो जहाज की छत पर होगी फाइट
  • मांडवी नदी के किनारे खड़ा है जहाज

भारतीय पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह का अगला मुकाबला अगले महीने गोवा में एक कैसीनो जहाज की छत पर होगा. इस मुकाबले के प्रतिद्वंद्वी की घोषणा अभी नहीं हुई है.

35 साल के गत डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और डब्ल्यूबीओ एशिया पैसीफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन विजेंदर ने नवंबर 2019 में घाना के पूर्व राष्ट्रमंडल चैम्पियन चार्ल्स अदामु को दुबई में हराकर लगातार 12वीं जीत दर्ज की थी. इसके बाद से इस भारतीय मुक्केबाज ने किसी मुकाबले में हिस्सा नहीं लिया है.

Advertisement

विजेंदर के प्रमोटर आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशंस ने बयान में कहा, ‘अपनी तरह का यह पहला मुकाबला मेजिस्टिक प्राइड कैसीनो जहाज की छत पर होगा.’ मैजिस्टिक प्राइड गोवा के पणजी में मांडवी नदी के किनारे खड़ा जहाज है.

आयोजकों की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘यह मुकाबला नियमित पेशेवर मुकाबले के पारंपरिक आयोजन से अलग होगा, जिसमें दर्शकों को वेगास शैली के मुक्केबाजी मुकाबले जैसी चमक-दमक और ग्लैमर देखने को मिलेगा.’

विजेंदर ने कहा कि वह इस नए अनुभव को लेकर उत्सुक हैं. उन्होंने कहा, ‘यह ऐसी चीज है जो भारत में पहले कभी नहीं हुई और इस बेजोड़ पेशेवर मुकाबले का हिस्सा बनने की मुझे खुशी है. मैं उत्साह से भरा हूं और रिंग में उतरने के लिए बेताब हूं. मैं कड़ी ट्रेनिंग करके खुद को मुकाबले के लिए फिट रख रहा हूं.’

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement