Advertisement

विराट कोहली बने चौथे सफल कप्तान, पटौदी और गावस्कर को छोड़ा पीछे

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं. तो कोई न कोई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होता है. दूसरे टेस्ट में इंग्लैाड को हराकर टेस्ट क्रिकेट में कोहली भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस जीत से उन्होंने पूर्व कप्तान नवाब पटौदी और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है.

विराट कोहली विराट कोहली
अमित रायकवार
  • नई दिल्ली ,
  • 21 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान पर उतरते हैं. तो कोई न कोई रिकॉर्ड उनका इंतजार कर रहा होता है. दूसरे टेस्ट में इंग्लैाड को हराकर टेस्ट क्रिकेट में कोहली भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ मिली इस जीत से उन्होंने पूर्व कप्तान नवाब पटौदी और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement

टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे सफल कप्तान बने कोहली
दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ मिली शानदार जीत में विराट कोहली का बड़ा रोल रहा. उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाज से टीम इंडिया को मुश्किलों से निकाला. कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने पिछले 15 टेस्ट मुकाबलों में से एक भी नहीं हारी.

टेस्ट क्रिकेट में भारत के चौथे सबसे सफल
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के चौथे सबसे सफल कप्तान बन गए हैं. सबसे पहला नंबर महेंद्र सिंह धोनी का आता है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 60 टेस्ट मैच खेले. जिसमें उन्हें 27 में जीत मिली और 18 में हार, जबकि 15 मुकाबले ड्रॉ रहे. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया के जीत का प्रतिशत 45.00 का रहा. दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं. गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 49 टेस्ट मैच खेले. जिसमें 21 में जीत और 12 में हार मिली, जबकि 15 मुकाबले ड्रॉ रहे. उनकी कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत 42.86 का रहा. तीसरा नंबर मोहम्मद अजहरुद्दीन का आता है. अजहर की कप्तानी में भारत ने 47 टेस्ट मैच खेले. जिसमें 14 जीते, 14 हारे. 19 मुकाबले में ड्रॉ रहे. अजहर की कप्तानी में टीम इंडिया के जीत का प्रतिशत 29.79 रहा. चौथा नंबर विराट कोहली का है. उनकी कप्तानी में भारत ने अबतक 19 टेस्ट मैच खेले हैं. जिमसें 11 में जीत मिली, दो में हार और छह ड्रॉ रहे. कोहली की कप्तानी में भारत का जीत का प्रतिशत 57.89 है. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया जिस रफ्तार से जीत दर्ज कर रही है. उससे ये लगने लगा है कि वो सभी को पीछे छोड़ देंगें. इसके बाद गावस्कर और पटौदी का नंबर आता है.

Advertisement

सबसे लंबे समय तक अपराजित रहने वाले कप्तान

सबसे ज्यादा लंबे समय तक अपराजित रहने वाले कप्तानों की सूची में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर की कप्तानी में भारतीय टीम ने 18 टेस्ट मैच में से छह जीते और 12 ड्रॉ खेले. दूसरे नंबर पर कपिल देव का नाम आता है. कपिल की कप्तानी में भारत ने 17 टेस्ट मैच में से चार जीते और 13 ड्रॉ खेले. विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने 15 में से 11 में जीत दर्ज की और चार ड्रॉ खेले और किसी में भी हार नहीं मिली.

 कोहली इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
कोहली कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अपने शानदार फॉर्म से गुजर रहे कोहली विजाग टेस्ट की पहली पारी में 167 और दूसरी पारी में 81 रन बनाए. इस तरह कोहली एक मैच के दोनों पारियों को मिलाकर 248 रन बनाए जो कि इंग्लैंड के खिलाफ किसी भी भारतीय कप्तान के द्वारा बनाया गया सबसे ज्यादा रन है. कोहली ने पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी के रिकॉर्ड को तोड़ा. पटौदी ने एक पारी में 216 रन बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement