Advertisement

कोहली ने हार का बहाना नहीं ढूंढा- उनकी यह चीज पसंद है इस स्टार फर्राटा धावक को

जमैका के स्टार फर्राटा धावक योहान ब्लेक को भारतीय कप्तान विराट कोहली पसंद हैं, क्योंकि वह अपनी टीम के अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने पर कोई बहाना नहीं बनाते और दोष अपने ऊपर लेते हैं.

Kohli and Yohan Blake (Getty) Kohli and Yohan Blake (Getty)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST
  • जमैका के स्टार फर्राटा धावक ब्लेक को पसंद हैं कोहली
  • चेन्नई में भारत की हार के बाद ब्लेक ने भी प्रतिक्रिया जताई
  • ब्लेक बोले- कोहली हर चीज का दोष अपने ऊपर लेते हैं

जमैका के स्टार फर्राटा धावक योहान ब्लेक को भारतीय कप्तान विराट कोहली पसंद हैं, क्योंकि वह अपनी टीम के अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने पर कोई बहाना नहीं बनाते और दोष अपने ऊपर लेते हैं.

मंगलवार को चेन्नई में पहले टेस्ट में इंग्लैंड के 420 रनों के विश्व रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को 227 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान कोहली ने स्वीकार किया कि उनकी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई.

Advertisement

ब्लेक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाले वीडियो में कहा, ‘टीम इंडिया के बारे में मुझे जो चीज पसंद है वह यह है कि विराट कोहली बहाना ढूंढने की कोशिश नहीं करते. मुझे उनकी कप्तानी की यही चीज बेहद पसंद है, वह हर चीज का दोष अपने ऊपर लेते हैं.’

ब्लेक ने कहा, ‘उन्होंने (विराट) कहा कि गेंदबाजों ने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं थी. उन्होंने कहा कि हमें बैठकर विश्लेषण करना होगा और फिर वापस आना होगा. और मुझे विराट कोहली और उनकी कप्तानी की यही चीज पसंद है.’

क्रिकेट प्रेमी ब्लेक ने कहा कि वह यह देखने के लिए रोमांचित हैं कि पहले टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम कैसे प्रतिक्रिया देती है.

उन्होंने कहा, ‘यह टेस्ट क्रिकेट अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है. दूसरा टेस्ट रोमांचक होना चाहिए, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में 0-1 से पीछे थी और अब अपने घर पर 0-1 से पीछे है. मैं दूसरे टेस्ट को लेकर उत्सुक हूं.’

Advertisement

दो बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता 31 साल के ब्लेक युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत से भी प्रभावित हैं, जिन्होंने पहले टेस्ट में अर्धशतक जड़े.

ब्लेक ने कहा, ‘साथ ही मुझे शुभमन गिल शानदार लगे, वह बेहतरीन बल्लेबाज हैं. बेशक ऋषभ पंत भी शानदार हैं. वह हर बार रन नहीं बनाएंगे, लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार है.’

उन्होंने कहा, ‘यही कारण है कि मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है, यह मानसिक रूप से आपकी परीक्षा लेता है. चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार जुझारूपन दिखाया और मुझे यही देखना पसंद है.’

जमैका के पूर्व विश्व चैम्पियन ने इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की भी सराहना की, जिन्होंने मैच में 5 विकेट चटकाए. उन्होंने दूसरे पारी में गिल और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को तीन गेंदों के भीतर पवेलियन भेजा.

ब्लेक ने लिखा, ‘भारत और इंग्लैंड के बीच शानदार टेस्ट. मैं कहना चाहूंगा कि रूट ने शानदार प्रदर्शन किया, इंग्लैंड की टीम शानदार खेली. जिमी एंडरसन हर बार की तरह बेहतरीन, वे कह रहे हैं कि उम्र बढ़ने के साथ आप बेहतर हो रहे हैं, यह सिर्फ एक संख्या है और जिमी इसे दिखा रहा है. जिमी ने शानदार काम किया .’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement