Advertisement

शानदार जीत के बाद रहाणे से कोहली का कप्तानी का जिम्मा लेना रोचक कहानी की तरह: पीटरसन

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को शानदार जीत दिलाने वाले अंजिक्य रहाणे से विराट कोहली का कप्तानी का जिम्मा लेना एक ‘रोचक कहानी’ की तरह है.

Team India (@BCCI) Team India (@BCCI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST
  • रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को मात मिली
  • अब इंग्लैंड सीरीज में कैप्टन कोहली कर रहे वापसी
  • पीटरसन ने टेस्ट सीरीज से पहले विश्लेषण किया

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में भारत को शानदार जीत दिलाने वाले अंजिक्य रहाणे से विराट कोहली का कप्तानी का जिम्मा लेना एक ‘रोचक कहानी’ की तरह है. भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान इस पर काफी चर्चा होगी.

चार मैचों की यह सीरीज शुक्रवार से यहां शुरू होगी. स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में पीटरसन ने इस महत्वपूर्ण सीरीज के शुरू होने से पहले विश्लेषण किया. उन्होंने कहा, ‘कोहली, एंडरसन, रहाणे कैसा प्रदर्शन करेंगे, यह देखना होगा. ऑस्ट्रेलिया में रहाणे के द्वारा टीम का नेतृत्व करने के बाद कोहली फिर से वापस आ गए हैं. कैसा सामंजस्य बैठेगा? यह एक बहुत ही दिलचस्प चर्चा होने जा रही है. इस सीरीज के दौरान इस बारे में काफी बातें होगी.’ 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर हैं, क्या वह पुजारा को आउट कर पाएंगे? बुमराह भी वापस आ गए हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इस टेस्ट सीरीज में बहुत सारी अलग-अलग संभावनाऐं हो सकती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस सीरीज के दौरान एक बहुत ही दिलचस्प कहानी चलने वाली है ऑस्ट्रेलिया में रहाणे द्वारा शानदार कप्तानी के बाद कोहली की इस भूमिका में वापसी के मुद्दे पर काफी चर्चा होगी.’ 

देखें- आजतक LIVE TV  

इंग्लैंड के लिए 9 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 40 साल के पीटरसन ने कहा कि उन्हें यह मानने में कोई झिझक नहीं है भारत इस सीरीज को जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार है. इसमें इंग्लैंड की रोटेशन नीति की भी भूमिका होगी, जिसमें मुख्य खिलाड़ियों को विश्राम दिया जाएगा.

पीटरसन ने कहा, ‘भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा. कोहली वापस आ गए हैं. इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है. मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टो को यहां होना चाहिए था, लेकिन मुझे नहीं लगता की वह यहां हैं.’ 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘भारत निश्चित रूप से जीत का दावेदार है. 100 प्रतिशत दावेदार हैं, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है या वे (इंग्लैंड) निश्चित रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ सीरीज शुरू नहीं कर रहे हैं.’ 

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कॉर्क का भी मानना है कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीतेगी. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत सीरीज जीतेगा. मुझे लगता है कि इंग्लैंड भी अब बेहतर स्थिति में है. इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को हराया है और स्टोक्स, आर्चर तथा बर्न्स जैसे खिलाड़ियों की टीम में वापसी मददगार होगी. इसके बाद भी मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है और सीरीज जीतेगा.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement