Advertisement

IPL: सहवाग ने CSK का उड़ाया मजाक, बोले- अगले मैच से ग्लूकोज चढ़वाके उतरना पड़ेगा

आईपीएल के 13वें सीजन में जीत से आगाज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हार का सिलसिला शुरू हो गया है. टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा.

IPL: CSK vs DC (PTI) IPL: CSK vs DC (PTI)
aajtak.in
  • अबु धाबी,
  • 26 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • सगवाग ने चन्नई की निराशाजनक बल्लेबाजी पर रखी अपनी 'राय'
  • चेन्नई को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा
  • टीम ने उद्घाटन मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराया था

आईपीएल के 13वें सीजन में जीत से आगाज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की हार का सिलसिला शुरू हो गया है. टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हाथों मिली मात पर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने चेन्नई की बल्लेबाजी का मजाक उड़ाया है.

दिल्ली ने शुक्रवार को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद तीन विकेट पर 175 रन बनाए और इसके बाद धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम को 7 विकेट पर 131 रन ही बनाने दिए. चेन्नई ने यह मैच 44 रनों से गंवाया.

Advertisement

CSK की निराशाजनक बल्लेबाजी को देख सहवाग से रहा नहीं गया. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर अपनी एक ऐसा रखी, जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है. अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए मशहूर सहवाग ने कहा कि चेन्नई के बल्लेबाज नहीं चल रहे हैं. अगले मैच से बल्लेबाजी करने के लिए शायद उन्हें ग्लूकोज की जरूरत पड़े.

सहवाग ने लिखा- चेन्नई के बल्लेबाज नहीं चल पा रहे हैं. अगले मैच से बैटिंग करने के लिए ग्लूकोज चढ़वाके आना पड़ेगा.'

इससे पहले चेन्नई को राजस्थान रॉयल्स ने 16 रनों से हराया था. रॉयल्स ने चेन्नई के सामने 217 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. चेन्नई के किसी बल्लेबाज ने इस चुनौती को ध्वस्त करने की ताकत नहीं दिखाई. केवल फाफ डु प्लेसिस ने 37 गेंदों पर 72 रनों की पारी खेलकर टीम को सहारा दिया. धोनी ने अंतिम ओवर में जरूर तीन छक्के जड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. 7वें नंबर उतरने को लेकर उनकी काफी आलोचना हुई.

Advertisement

शुरुआती तीन मैचों में से दो में हार का सामना करने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने माना कि उनकी टीम अभी ‘थोड़ी अव्यवस्थित’ है और उन्हें टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए स्पष्ट रणनीति की आवश्यकता है.

उधर, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी लगातार दूसरे मैच में बल्लेबाजों के नाकामी से परेशान दिखे. उन्होंने कहा कि सात दिन के विश्राम से उन्हें टीम की कमियों का पता करने में मदद मिलेगी. चेन्नई का अगला मैच 2 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement